PM मोदी ने CM योगी के नेतृत्व को सराहा, कहा- BJP पर भरोसा जताने के लिए जनता का आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी की जीत के लिए मतदाताओं का आभार वयक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व की जमकर सराहना की है। पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कि ये नतीजे दिखाते है कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य विकास की नई उंचाइयों को छूने के लिए तेजी से अग्रसर है, उपचुनाव के नतीजे यूपी सरकार के प्रयासों को और ऊर्जा देंगे।


यूपी की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जनता ने योगी सरकार के साढ़े तीन साल के कामकाज, नीति और नीयत पर भरोसे की मुहर लगाई है। तमाम चुनौतियों के बावजूद भाजपा ने 2017 में जीती छह सीटों पर फिर जीत हासिल की है, जबकि समाजवादी पार्टी बढ़ने के बजाए अपनी एक सीट ही बचा पाई। मतदाताओं ने बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को सिरे से खारिज कर दिया, जो कि खाता भी न खोल सकीं।


Also Read: पीलीभीत: सपा के 2 पूर्व मंत्रियों समेत 40 लोगों पर FIR, बच्ची की मौत पर राजनीतिक लाभ लेने को बिना परमिशन धरना-प्रदर्शन का आरोप


इस जीत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों पर जनता की मुहर माना जा रहा है। सीएम योगी ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पूरे देश मेंं शानदार प्रदर्शन किया है। बिहार में सभी कयासों को दूर करते हुए और उपचुनावों के परिणाम ने फिर साबित कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है।


सीएम योगी ने कहा कि वैश्विक मंच पर देश की प्रतिष्ठा के साथ ही समाज के हर तबके की चिंता को लेकर उठाये गए कदमों पर जनता ने मुहर लगाई है। भाजपा ने 2017 के परिणाम को दोहराया है और आगामी चुनाव का संकेत दे दिया है कि आगे भी वह शानदार प्रदर्शन करेगी।


Also Read: UP उपचुनाव में BJP की बढ़त पर CM योगी ने कहा- मोदी है, तो मुमकिन है


उन्होंने कहा कि जीत के साथ ही प्रत्याशियों की बढ़त आगामी चुनाव की दिशा दिखा रही है। यूपी में सरकार और संगठन मिलकर टीम भावना के साथ कार्य कर रहे हैं। यूपी में कोविड से जनता को बचाने के लिए सरकार के साथ ही संगठन ने सेवा अभियान चलाकर शानदार प्रदर्शन किया, जिस पर जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )