कोरोना वायरस की वजह से फैले इस संकट में यूपी पुलिस मसीहा बनकर लोगों की मदद कर रही है। कहीं पुलिस के जवान राशन पहुंचा रहे हैं तो कहीं दवा। कहीं कहीं तो पुलिसकर्मी खुद खाना बनाकर डिब्बा पैक करके लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इसी के चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में मेरठ पुलिस की जमकर सराहना की है। उनका मानना है कि कोरोना संक्रमण काल में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में अभूतपूर्व परिश्रम कर नियमों का कड़ाई से पालन कराया है।
पीएम ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, आज अपने कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरठ पुलिस के कार्यों को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन एक हजार फूड पैकेट तैयार कराकर ऐसे जरूरतमंद व बेसहारा लोगों को पहुंचाए, जिनके द्वारा पुलिस से टेलीफोन पर खाने की मदद मांगी गई थी। ये कार्य काफी सराहनीय है।
Also read: 69000 शिक्षक भर्ती: फर्जीवाड़े के खुलासे के पीछे है इन IPS अफसरों की मेहनत, CBI की तर्ज पर किया काम
कार्यक्रम में दिखाया गया था मेरठ पुलिस का वीडियो
पीएम के कार्यक्रम के दौरान ही मेरठ पुलिस का वीडियो भी दिखाया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा विभिन्न जिलों में मानवता की सेवा के अनेक उदाहरण सामने आए, जिसमे मेरठ पुलिस के कार्य भी शामिल हैं। इस संकट की घड़ी में पुलिसकर्मी ना सिर्फ कोरोना वॉरियर्स बनकर सामने आए बल्कि लोगों के लिए मसीहा भी बने।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )