चित्रकूट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रघुवीर मंदिर में की पूजा-अर्चना, श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय का भी किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंचे हैं। विद्याधाम हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा, जिसके साथ 2 अन्य हेलीकॉप्टर सुरक्षा में पहुंचे हैं। यहां मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुलदस्ता देकर पीएम मोदी का स्वागत किया।

इस दौरान जानकी कुंड परिसर के भीतर बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री रघुवीर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया। इसी परिसर में स्थित श्रीराम संस्कृत महाविद्यालय में पुस्तकालय में भी गए।

Also Read: रामपुर: आजम खान के करीबियों की बढ़ी मुश्किलें, इनकम टैक्स विभाग की टीम का ठेकेदारों के घर पर छापा

यहां से प्रधानमंत्री जानकीकुंड परिसर में स्थित अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद वग नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। पीएम दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर वह कार से विद्याधाम स्टेडियम में बनाए गए पंडाल में लोगों को संबोधित करेंगे। तीन बजकर 15 मिनट पर उनकी कार तुलसीपीठ (कांच मंदिर) पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक पाने के लिए चित्रकूट की जनता काफी उत्साहित है। कार्यक्रम स्थल के करीब दो किलोमीटर पहले से ही जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के कारण आम लोग श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट और श्री तुलसी पीठ सेवा न्यास तक नहीं पहुंच पा रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )