इस बार वाराणसी में अपना जन्मदिन मनाएंगे पीएम मोदी, जनता को देंगे करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 68वां जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ 17 सितंबर को मनाएंगे. प्रधानमंत्री 17 सितंबर की शाम को वाराणसी आएंगे और डीरेका में आयोजित स्वच्छता पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. 18 सितंबर को जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे और दोपहर बाद यहां से रवाना होंगे. बुधवार देर शाम उनके दो दिवसीय दौरे का आरंभिक प्रोटोकॉल मिलते ही प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है.

 

पार्टी सूत्रों की मानें तो पीएम के 68वें जन्मदिन पर जिले के 68 दलित बस्तियों में विशेष सफाई अभियान होगा. जिले के 68 स्थानों पर मेडिकल शिविर लगाए जाएंगे. यही नहीं पीएम के संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं को पीएम की ओर से काशी में हुए विकास के संबंध में खुला पत्र दिया जाएगा. साथ ही मेरी काशी पुस्तिका बांटी जाएगी. अपने जन्मदिन पर पीएम काशी विश्वनाथ में भी पूजा अर्चना करेंगे. साथ ही पीएम पांच हजार स्कूली बच्चों के साथ अपने जीवन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते है’ भी देखेंगे. यह फ़िल्म पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल में दिखाई जाएगी. भाजपा भी पीएम के जन्मदिन को भव्य बनाने में जुट गई है.

 

Also Read: अयोध्या में 151 मीटर ऊँची श्री राम मूर्ति लगाएगी योगी सरकार, दीपावली से पहले हो सकता है शिलान्यास

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )