मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर । गोरखपुर में एक करोड़ की रंगदारी मांगने और वादी के घर के बाहर खड़ी कार पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में गोरखपुर पुलिस ने 5 अपराधियों को दबोच लिया है घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. बीते 18 फरवरी को एक व्यक्ति के मोबाइल पर धमकी भरा फोन करके गाली गुप्ता देते हुए संजय उपाध्याय के नाम से एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई जिसको वादी ने इग्नोर कर दिया,इसके बाद फिर बीते 24 फरवरी को बदमाशों ने उसके घर के बाहर खड़ी कार पर अंधाधुंध फायरिंग करके दहशत फैलाया.इसके बाद वादी ने गोरखपुर के शाहपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया,मुकद्दमा दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस ने जब मामले की पड़ताल करनी शुरू की तो परत दर परत हक़ीक़त सामने आई.पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से दो कट्टा,दो जिंदा कारतूस के साथ बलेनो कार के साथ ही एक मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है.
Also Read रेलवे पेपर लीक मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 26 अधिकारी गिरफ्तार
पकड़े गए अभियुक्तों में अंकित पासवान, नितिन मिश्रा,अंबिका पासवान, साहिल अली शुभम श्रीवास्तव शामिल है.फिलहाल घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त की पुलिस तलाश में जुटी हुई है.घटना का खुलासा करते हुए गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि इन पांच बदमाशों में से तीन बदमाशों के ऊपर पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और पहले भी इस तरह की घटनाओं को यह अंजाम देते है
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं