उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले की पुलिस (Police) ने असलहों (Weapons) की होम डिलीवरी (Home Delivery) करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गिरोह के 4 आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचा और 6 तमंचे बरामद किए. साथ ही असलहा बनाने वालों की तलाश में पुलिस जुट गई है. बता दें पकड़े गए आरोपी एक से दो हजार रुपये में असलहों की डिलीवरी करते थे.
Also Read: आगरा के SSP रिचार्ज कराएंगे आपका मोबाइल, पुलिस ने शुरू की 4S पहल
कोतवाली सीओ राजेश पांडेय ने बताया कि ‘कुछ दिन पहले एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया था. युवक से मिली जानकारी पर हडर्ड चौराहे के पास से कल्याणपुर निवासी इमरान, मोहम्मद जाहिद, इनामुल हक और जुल्फिकार को पकड़कर 6 तमंचे बरामद किए गए. ये चारों कई सालों से असलहों की तस्करी कर रहे थे. उन्होंने शहर के कई बड़े असलहा तस्करों एवं असलहा बनाने वालों के नाम बताए. इसमें पुराने शातिर अपराधी भी शामिल हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम को लगा दिया है. हालांकि, सीओ ने मुख्य तस्कारों के नामों का खुलासा नहीं किया है.
वहीं, पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ‘पहले वह फैक्टरी या अन्य जगहों पर नौकरी करते थे. लेकिन, सैलरी से खुश नहीं थे, खर्च अधिक थे. ऐसे में खर्चों और महंगे शौक पूरा करने के लिए वो इस गिरोह में शामिल हो गए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )