यूपी: लखनऊ और नोएडा के बाद जल्द ही इन जिलों में लागू होगा कमिश्नरी सिस्टम!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा जिले में कुछ समय पहले कमिश्नर प्रणाली की शुरुआत की गई थी। जिसको काफी हद तक सफल माना जा रहा है। इसी के चलते अब दो अन्य जिलों में भी यह प्रणाली जल्द लागू होने की तैयारी है। दरअसल, अब प्रशासन वाराणसी और कानपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारी में हैं। हालांकि इस बात पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।


जल्द आ सकता है फैसला

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 जनवरी को लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने का निर्णय लिया था। इस प्रणाली के अन्तर्गत राजधानी लखनऊ को पांच जोन में बांटकर डीसीपी यानी एसपी स्तर के अधिकारी को कमान सौंपी गई, जबकि नोएडा को तीन जोन में बांटा गया था।


Also read: लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई आवास की सुरक्षा


इसी के साथ शासन ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के साथ ही हर छह माह में इसकी समीक्षा कराए जाने का निर्णय भी लिया था। वहीं अब काफी समय बीत गया है और कमिश्नर प्रणाली काफी हद तक सफल भी साबित हुई है। लखनऊ और नोएडा की ना सिर्फ यातायात व्यवस्था सुधरी है बल्कि अपराध का ग्राफ भी घटा है। इसी के चलते ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि, अब कानपुर और वाराणसी जिले में भी ये प्रणाली लागू हो सकती है। पर, अभी इस मामले में कोई अफसर बोलने को तैयार नहीं है।


क्या है कमिश्नर प्रणाली

अगर कमिश्नर प्रणाली को सामान्य भाषा में समझें तो पुलिस अधिकारी कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं, वे आकस्मिक परिस्थितियों में डीएम या मंडल कमिश्नर या फिर शासन के आदेश अनुसार ही कार्य करते हैं। लेकिन पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर जिला अधिकारी और एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के ये अधिकार पुलिस अधिकारियों को मिल जाते हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )