फ्रंट लाइन पर काम करने की वजह से डॉक्टर्स और पुलिस के जवान तेजी से कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में डीजीपी ने ये खुलासा किया था कि वायरस की दूसरी लहर में अब तक चार से ज्यादा जवान संक्रमित हो चुके हैं। बड़ी बात ये है कि महज नोएडा जिले में मार्च से अब तक 230 जवान पॉजिटिव निकल चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ यही जवान ठीक होकर नोएडा पुलिस की मुहीम प्लाज्मा डोनेट में भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
वायरस को मात देकर घर लौट रहे जवान
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से इस जंग में पुलिस के जवान सीना चौड़ा करके फ्रंट लाइन पर तैनात हैं। यही वजह है कि उन पर संक्रमण का खतरा भी बेहद ज्यादा है। अगर आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ नोएडा में अब तक 230 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इसके अलावा इनमें से 48 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।
संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए कुछ पुलिसकर्मियों को होम क्वरंटीन रखा गया है। कोविड-19 से संक्रमित सभी पुलिसकर्मियों की स्थिति ठीक है। नोएडा पुलिस के कई अधिकारी, इंस्पेक्टर, दरोगा, कांस्टेबल आदि इसकी चपेट में आए हैं। इसके अलावा जो पुलिसकर्मी संक्रमित है उसके पूरे परिवार का भी टेस्ट कराया जा रहा है।
प्लाज्मा डोनेट करने में भी अव्वल है नोएडा पुलिस
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस की इस पहल का मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को,प्लाज्मा डोनर्स को, जरूरतमदों को संपर्क में लाना है। इस मुहिम के तहत जो पुलिसकर्मी कोरोना से उबर चुके हैं, वे भी प्लाज्मा डोनेशन कर रहे हैं और पुलिस ने आम लोगों से भी सामने आने की अपील की है।
नोएडा पुलिस के ट्विटर हैंडल से पोस्ट भी किया गया था जिसमे लिखा है कि,ऐसे व्यक्ति जो Nov. 2020 एवं उसके बाद Covid-19 से Recover हुये हैं और जीवन रक्षा की इस पहल में स्वेच्छा से अपना प्लाज्मा Covid Patient को Donate करना चाहते हैं वह भी इस लिंक https://forms.gle/ho3NJuYCS9ZRPUJA8… /Covid Helpline No-8851066433 के माध्यम से गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ जुड़ सकते हैं।
महामारी को देखते हुए नोएडा पुलिस के जो पुलिसकर्मी पहले कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं, ऐसे 17 पुलिसकर्मी अब तक पीड़ितों को अपना प्लाज्मा दे चूके हैं। इसके अलावा पुलिस हेल्पलाइन की मदद से जनता के 13 लोगों ने पुलिस से संपर्क कर जरूरतमंदों को प्लाज्मा दान किया है। इसके अलावा पुलिस ने अभी तक 5 से अधिक ऐसे पीड़ितों की मदद की है जिन्हें या तो गैस सिलेंडर की जरूरत थी, या गैस रिफिलिंग कराने की है।
Also read: UP: सोमवार से इन जिलों में भी शुरू होगा 18+ का कोरोना वैक्सीनेशन, CM करेंगे उद्घाटन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )