UP: फ्रंट लाइन पर न लगाई जाए इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, ADG ने दिए आदेश

यूपी में कोरोना वायरस की रफ्तार भले ही थम गई हो लेकिन अभी तक हजारों पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इसकी वजह है कि फ्रंट लाईन पर तैनात जवानों को अस्पतालों से लेकर शमशान घाट तक पर लोगों की मदद करनी पड़ रही है। इसी के अंतर्गत अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने ये निर्देश दिए हैं कि फ्रंट लाइन पर 50 से ज्यादा उम्र वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी न लगाया जाए।


एडीजी ने दिए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 1979 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं। 9246 पुलिसकर्मियों संक्रमण की आशंका को देखते हुए खुद को क्वारंटीन किया हुआ है। इन आंकड़ों को देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थाने व कार्यालय में लगाने का निर्देश दिया गया है।


यह कदम इसिलए उठाया गया है क्योंकि अधिक उम्र के लोगों में संक्रमण का खतरा ज्यादा बना हुआ है। एडीजी ने इस बाबत सभी जिलों के एसपी एसएसपी को निर्देश जारी कर दिए हैं लेकिन इसके चलते इन स्थानों पर पुलिसकर्मियों की कमी नहीं हो, इसलिए जिलों को 120 कंपनी पीएसी की प्रदान की गई है।


अब तक इतने पुलिसकर्मी संक्रमित

बता दें कि मार्च 2020 से अब तक 21 हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में 29304 कंटेनमेंट जोन में कुल 33104 पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं। पंचायत चुनाव के बाद खाली हुई पीएसी की कंपनियों को अलग-अलग जिलों की जरूरत के अनुरूप आवंटित किया जा रहा है। पीएसी के जवानों को बाढ़ राहत बचाव कार्यों में भी लगाया जाएगा।


Also read: UP: चर्चा में मेरठ पुलिस की रसोई, जरूरतमंदों के लिए दो वक्त का खाना, हो रही सराहना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )