यूपी: कोरोना से शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को जल्द मिलेगी नौकरी, जारी हुआ आदेश

यूपी में कोरोना महामारी को कंट्रोल करने में पुलिसकर्मियों का योगदान काफी बड़ा है। क्योंकि चाहे फील्ड पर लोगों तक खाना पहुंचाना हो या अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचनी हो या फिर शमशान में अंतिम संस्कार करानी हो, पुलिसकर्मी हर जगह लोगों की मदद को तैयार खड़े हैं। इन्हीं कार्यों के बीच कई पुलिसकर्मी जनसेवा करते करते शहीद भी हो गए। अब ऐसे पुलिसकर्मियों के आश्रितों को को सरकारी नौकरी देने का आदेश जारी होने के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


जारी हुई प्रक्रिया

जानकारी देते हुए यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि कोरोना की वजह से शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार को मृतक आश्रित कोटे से जल्द नौकरी दी जाएगी। इस संबंध में शासनादेश भी जारी हो चुका है और प्रक्रिया भी चल रही है। एडीजी एलओ ने कहा कि शासन की ओर से स्वीकृत आर्थिक सहायता भी परिजनों को दी जा रही है। सरकार के इस कदम से शहीद जवानों के आश्रितों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।


कोरोना की फर्स्ट और सेकंड वेब में अब तक 162 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। मार्च 2020 से अब तक कुल 21455 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 19313 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं वर्तमान में 1979 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव है जबकि 9246 पुलिसकर्मी संक्रमण की आशंका से क्वारंटीन किए गए हैं। वहीं प्रदेश में 29304 कंटेनमेंट जोन में कुल 33104 पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं।


50 से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी नहीं होंगे फ्रंटलाइन पर तैनात

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस समय भी 66761 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं। जबकि माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्‍या 13257 है। इन कंटेनमेंट जोन में 32706 पुलिसकर्मी तैनात हैं जो सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख में लगे रहते हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थाने व कार्यालय में लगाने का निर्देश दिया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि अधिक उम्र के लोगों में संक्रमण का खतरा ज्यादा बना हुआ है। एडीजी ने इस बाबत सभी जिलों के एसपी एसएसपी को निर्देश जारी कर दिए है।


Also read: UP: चर्चा में मेरठ पुलिस की रसोई, जरूरतमंदों के लिए दो वक्त का खाना, हो रही सराहना


Also read: UP: फ्रंट लाइन पर न लगाई जाए इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, ADG ने दिए आदेश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )