उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की पुलिस को गाय पालने के आदेश दिए गए है. साथ ही आवारा और दूध ना देने वाली गायों की जिम्मेदारी भी इन पुलिस वालों के कंधो पर होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा गायों की सुरक्षा के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ये ऐलान किया गया है कि अपने शहर में घूम रही आवारा गायों की देखरेख वहां के जिलाधिकारी, एसएसपी एवं थाना प्रभारी करे. गायों की जिम्मेदारी को लेते हुए एसएसपी ने सभी अधीनस्थों को निर्देश भी जारी कर दिए गए है.
Also Read: आगरा: पुलिस ने दूध व्यापारी से छीने रुपये, विरोध करने पर दी जेल भेजने की धमकी
पुलिस अधिकारियों ने लिया आवारा गायों को पालने का फैसला
जिन गायों को दूध ना देने पर उन्हें सड़को पर आवारा छोड़ दिया जाता है तो ऐसी गायों की जिम्मेदारी अब पुलिस अधिकारी लेंगे और उन गायों को पालेंगे. एसएसपी से लेकर थाना प्रभारी को 1-1 गाय पालने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके लिए एसएसपी ने सभी अधीनस्थों को निर्देश भी जारी कर दिए है. पुलिस वालों के मुताबिक जब प्रदेश के मुखिया यानी सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आवास परिसर में गाय को पालकर उसकी सेवा कर सकते है तो ऐसे में पुलिस प्रशासन कैसे पीछे रह सकता है. जिले में पिछले कई दिनों से आवारा पशुओं को लेकर हो रहे बवाल को मद्देनज़र रखते हुए पुलिस प्रशासन ने आवारा गायों को पालने का फैसला किया है.
Also Read: बरेली: मदरसा बोर्ड की फर्जी मार्कशीट से जारी हो गए 40 पासपोर्ट, मचा हड़कंप
गायों को खुद पालेंगे: एसएसपी
एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि जिन गायों को दूध ना देने पर छोड़ दिया जाता है. ऐसी एक गाय को वह खुद ही पालेंगे. इसके अलावा एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम, एसपी ट्रैफिक, सभी सीओ और सभी थाना प्रभारी भी 1-1 गाय की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके चलते अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी तो वो भी ऐसी गायों को सहारा दे सकेंगे.