बरेली में हॉटस्पॉट पर घर से बाहर टहल रहे टेंपो चालक को रोकना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया। दरअसल, टेंपो चलाने पर टोकने से बौखलाए चालक ने सरेराह सिपाही का गिरेबां पकड़कर उसकी वर्दी फाड़ दी। इससे मौके पर मजमा लग गया। सिपाही और उसके साथी ने थाने में सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने टेंपो ड्राइवर को हिरासत में लिया। हालांकि कुछ देर बाद टेंपो ड्राइवर को थाने से छोड़ दिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, लगातार मिल रहे संक्रमित मरीजों के चलते बरेली के मोहल्ला ऊंचा, फर्रखपुर और कस्साबान को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इसके चलते वहां पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। रविवार को भी यहां फरीदपुर थाने की चीता पर तैनात पुलिसकर्मी तैनात थे। बावजूद इसके परा मोहल्ले का टेंपो ड्राइवर बैरिकेडिंग कूदकर हॉट स्पॉट इलाके में पहुंच गया। चीता मोबाइल के सिपाही ने उसे वापस जाने की हिदायत दी।
Also Read: 69000 शिक्षक भर्ती: 150 में से आए 142 नंबर, राष्ट्रपति का नाम तक नहीं मालूम
जब चीता मोबाइल के सिपाही ने उसे वापस जाने की हिदायत दी। वह उनसे गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं युवक ने सिपाही का गिरेबान भी पकड़ लिया। खींचातानी में सिपाही की वर्दी भी फट गई। सिपाही और उसके साथी ने थाने में इसकी शिकायत की जिस पर युवक को हिरासत में तो लिया गया लेकिन कुछ देर बाद ही छोड़ दिया गया।
पूर्व सभासद ने किया ट्वीट
इसके बाद पूर्व सभासद सवीहउद्दीन ने एडीजी को ट्वीट कर कहा कि हॉट स्पॉट इलाके में मुस्तैद पुलिसकर्मियों पर हमला किया है। एडीजी को ट्वीट के बाद एसएसपी ने फरीदपुर के प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई का आदेश दिया। प्रभारी निरीक्षक ने ट्वीट के जवाब में बताया कि आरोपी मानसिक तौर से विकलांग है। इसलिए उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल अभी भी मामला संदिग्ध है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )