आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास के सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले की जांच कर एसपी पश्चिम संजीव सुमन ने रविवार को अपनी रिपोर्ट आलाधिकारियों को सौंप दी। वहीं, आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास के घर और ससुराल वालों को क्लीन चिट मिल गई है।
शादी के बाद परिवार और ससुराल वालों में नहीं बैठा सामंजस्य
बता दें कि तीन महीने तक चली जांच में एसपी ने पाया कि सुरेंद्र कुमार दास शादी के बाद परिवार और ससुराल वालों के बीच सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे थे, इसी के चलते वह डिप्रेशन में रहते थे। खुदकुशी के पीछे यही वजह रही। एसपी पश्चिम ने बताया कि इस मामले में सुरेंद्र दास के मोबाइल फोन रिकॉर्ड रिकार्ड, सुसाइड नोट, व्हाट्सएप मैसेज और डॉयरी की भी जांच की गई।
Also Read : कानपुर: IPS सुरेंद्र दास की इलाज के दौरान मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
इतना ही नहीं, आईपीएस के सरकारी आवास में तैनात रहे कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनके बयान भी दर्ज किए किए गए। आईपीएस के भाई नरेंद्र दास, मां व परिवार के अन्य लोगों के साथ ही उनकी पत्नी डॉ. रवीना सिंह, ससुर डॉ. रावेंद्र सिंह और सास के अलग-अलग बयान दर्ज किए।
गृहस्थी के सामान के बंटवारे का बड़ा मामला
इस बीच परिवार और ससुराल के बीच आईपीएस की गृहस्थी के सामान के बंटवारे को लेकर खींचतान सामने आई थी। इसके बाद दोनों परिवारों ने आपसी सहमति के साथ सामान बांट लिया था। एसपी के मुताबिक जांच में खुदकुशी के लिए कोई जिम्मेदार नहीं पाया गया।
Also Read : Video: ओम प्रकाश राजभर बोले- 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिले ओवर टाइम का भी पैसा
पारिवारिक विवाद में आईपीएस डिप्रेशन में रहते थे। उन्होंने एकाएक खुदकुशी का फैसला नहीं लिया था। जहर खाने के कई दिन पहले से वह सोशल मीडिया में मौत का आसान तरीका खोजने की तलाश करते रहे। इसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )