बदायूं जिले में एक युवक ने बीच सड़क अपनी सिपाही पत्नी को ही जमकर पीट दिया। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में एक महिला सिपाही को उसके पति द्वारा गुरुवार को हाईवे पर पटककर बेरहमी से पीटा जा रहा है। लोगों ने विरोध किया तो भागने की कोशिश की लेकिन सिपाही भी उसके बचाव में आ गई। इस पूरे मामले में महिला की तहरीर पर 323 और 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बदायूं पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही सुजाता की ड्यूटी 12 अक्टूबर से कोविड एलवन सेंटर आसरा आवास में सुरक्षा के लिहाज से लगाई गई है। गुरुवार को वह किसी काम से पति के साथ अलापुर जाने को निकली थी। रास्ते में सिंग्लर गर्ल्स कॉलेज के पास एमएफ हाईवे पर पति ने महिला सिपाही को बाइक से उतारकर पीटना शुरू कर दिया। उसे जमीन पर गिरा इतना पीटा कि वह ढंग से खड़ी नहीं हो पा रही थी।
हैवान बने पति की बर्बरता का विरोध जब स्थानीय लोगों ने किया तो वह पत्नी को बाइक पर बैठाकर ले गया, लेकिन कुछ दूर जाकर सड़क किनारे वह दोबारा महिला सिपाही को पीटने लगा। इस दौरान वीडियो में दिख रहा है कि कैसे महिला सिपाही को लोग बचा रहे हैं। जब पति को लोगों ने घेर लिया, तब वो शांत हुआ और फिर पुलिस आ गई।
केस हुआ दर्ज
एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान का कहना है कि एक महिला आरक्षी है, जिसकी उसके पति द्वारा पिटाई कर दी गई थी। महिला आरक्षी की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करवा दिया गया है। वहीं वर्दी में इस तरह की हरकत का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )