मेरठ: हेड कांस्टेबल को मिली घर उड़ाने की धमकी, एक कॉल पर महकमे में हड़कंप

यूपी के मेरठ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कंट्रोल रूम में एक फोन कॉल ने हेड कांस्टेबल के घर को उड़ाने की बात कही। जिसके बाद बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्क्वायड और मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची। घर की छानबीन की गई, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि सूचना फर्जी दी गई थी। सूचना देने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के जागृति विहार में शाम करीब 7:15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एक युवक ने सूचना दी कि हेड कांस्टेबल यतेंद्र सिंह के मकान को बम से उड़ा दिया जाएगा। उसके घर पर बम रख दिया गया है। खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करने सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह पहुंचे और उन्होंने पुलिस लाइन से बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड भी बुला लिया और जांच शुरू कर दी।


एक घंटे तक की तलाश

जिसके बाद करीब एक घंटे तक पुलिस टीम ने हेड कांस्टेबल के घर की छानबीन की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। तब जाकर पुलिस को सुकून मिला। सूचना देने वाले की भी पुलिस ने जांच की। इसमें पता चला कि जिस नंबर से कॉल की गई थी, वह हेड कांस्टेबल के पड़ोसी भूषण त्यागी की आईडी पर है। भूषण त्यागी बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर है। जब भूषण त्यागी से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा ये नंबर उनका नहीं है। फिलहाल पुलिस की टीम जांच में लगी है।


Also Read: ‘योगी मॉडल’ का जोर, UP में कोरोना समाप्ति की ओर, बीते 24 घंटे में मिले सिर्फ 709 नए केस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )