यूपी पुलिस के सिपाही की अनूठी अपील, ‘भीख में रुपए देना करें बंद, जरूरतमंदों को खिलाएं खाना’

सड़कों और चौराहों पर भीख मांगते हुए लोग आपको बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। कई बार तो इनमे से कई लोग मजबूरी में भीख मांगते हैं, वहीं दूसरी तरफ कई बार इनके साथ गिरोह चलता है। ऐसे में अपराध का डर भी बना रहता है। इसी के चलते फतेहगढ़ पुलिस के सिपाही अरविंद चाहर ने एक लोगों से एक अनोखी अपील की है। जिसके अन्तर्गत उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से कहा है कि वो इस तरह से किसी को भीख में रुपए न दें।


किसी के बारे में नहीं होती है जानकारी

जानकारी के मुताबिक, फतेहगढ़ जिले की पुलिस मीडिया सेल में तैनात सिपाही अरविंद चाहर का ये कहना है कि अक्सर ये देखने में आता है कि भीख मांगने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही हैl यह लोग आते कहां से हैं? क्या कोई मजबूरी बस यह लोग भीख मांगते हैं या इन सब के पीछे कोई भीख मांगने का बड़ा गिरोह सक्रिय है? किसी का कुछ अता पता नहीं है। हो सकता है कि ये वो गिरोह हो जो बच्चों का अपहरण कर के उन से भीख मंगवाने में सक्रिय हो। इन्हीं अपराधों को रोकने के लिए सिपाही ने एक अनोखी अपील की है।


लोगों से कहा ये

उन्होंने कहा है कि जब भी आप माल/ होटल/ रेस्टोरेंट /स्कूल/ रेलवे स्टेशन/ बस स्टैंड/ मंदिर/ चौराहा/ घरों के बाहर/ कॉलोनी में/ ऐसे जगह भीख मांगने वाले जब भी दिखे तो उनको पैसे की जगह उनको भोजन खिलाएं। इस पहल से समाज में नया बदलाव आएगा। आप सभी सोशल मीडिया/ प्रिंट मीडिया /माध्यम से इस अनूठी पहल का हिस्सा बन कर बदलाव की तरफ एक कदम और बढ़ाएं और सहयोग करें। सिपाही की ये मुहीम लोगों को काफी पसंद आ रही है।


इनपुट: अभिषेक गुप्ता


Also Read: UP : सोशल मीडिया पर बॉर्डर स्कीम खत्म करने और ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे पुलिसकर्मी, ADG ने अफसरों को दिया ये आदेश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )