CBI डायरेक्टर न बन पाने के बाद यूपी के पूर्व डीजीपी जावीद अहमद बोले- ‘मुस्लिम’ था इसीलिये नहीं बनाया गया

आपने कई ख़बरें पढ़ी होंगी जिनमें लोग अपनी नाकामी छिपाने के लिए विक्टिम कार्ड खेलने लगते हैं. ऐसे में वो अपने मजहब या जाति का सहारा लेते हैं. इन मामलों में आपने सामान्य लोग ही देखें लेकिन विक्टिम कार्ड खेलने का जो ताजा मामला आ रहा है, वो बेहद हैरान करने देने वाला है. यहाँ अल्पसंख्यक कार्ड खेलने वाला कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद हैं.


दरअसल, शनिवार को प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की कमीटी ने सीबीआइ के डायरेक्टर के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला के नाम पर मुहर लगाई. जैसे ही यह खबर मीडिया में आई तो ऋषि कुमार शुक्ला से 2 बैच जूनियर आईपीएस जावीद अहमद ने शुक्ला की नियुक्ति को लेकर मुस्लिम कार्ड खेल दिया.


शुक्ला की सीबीआइ डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति के बाद व्हाट्सएप्प ग्रुप का एक चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यह चैट “IPS Officer” नामक व्हाट्सएप्प ग्रुप का है. जिससे उत्तर प्रदेश के अधिकतर पुलिस प्रशासनिक सेवा के अफसर जुड़े हुए हैं.


दरअसल किसी ने इस ग्रुप में ऋषि कुमार शुक्ला के सीबीआइ डायरेक्टर बनने की खबर शेयर की थी जिस पर जावीद अहमद ने लिखा कि Allah ki marzi. Bura to lagta hai par ‘M’ Hona Gunah hai.



जैसे ही यह चैट सोशल मीडिया पर आया हडकंप मच गया. वायरल चैट को लेकर ज्यादातर लोगों ने जावीद की आलोचना कर रहे हैं. बड़ा सवाल यह है अपने जीवन का अधिकतर समय प्राइम पोस्टिंग में गुजारने के बाद आखिर क्यों जावीद ने मुस्लिम या माइनोरिटी कार्ड खेला? क्या जावीद की इस ओछी हरकत के लिए उनपर All India service conduct rules 1968 के तहत कार्रवाई नहीं होनी चाहिए?


Also Read: जयाप्रदा ने कहा- यदि मैं अमर सिंह को राखी भी बांध दूं तब क्या लोग बातें करना बंद कर देंगे, आजम खान पर लगाए गंभीर आरोप


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )