यूपी: IG ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया अपराधी की बेटी का बर्थडे, बीते साल एनकाउंटर में ढेर हुआ था बदमाश

पुलिस का सख्त रूप अक्सर ही देखने को मिलता है, पर अब कई बच्चों के मन में पुलिस की छवि दोस्त जैसी बनाए रखने के लिए खुद अफसर आगे बढ़ रहे हैं। हर तरह से कोशिश की जा रही है कि आम जनता पुलिस से डरे नहीं। इसी के चलते कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने मुठभेड़ में मारे गए अपराधी की बेटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। आईजी ने पिछले साल ही बच्ची की जिम्मेदारी उठाई है। आज बच्ची के जन्मदिन मनाने के लिए करीब 2 बजे आईजी फर्रुखाबाद की कोतवाली मोहम्मदाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्ची को गोद में लेकर उससे केक कटवाया और बाद में खिलौना देकर 5 हजार रुपयों का लिफाफा भेंट किया।


IG के आदेश पर मनाया गया जन्मदिन

जानकारी के मुताबिक, गौरी का तीसरा जन्म दिन मनाने के लिए आईजी कानपुर जोन मोहित अग्रवाल ने आदेश दिए थे। उन्होंने उसे पिता माता की मौत के बाद गोद लिया था। उनकी गोद ली बिटिया गौरी तीन साल की हो गई है। उसके पालन पोषण में कोई दिक्कत न हो, इसलिए आईजी हर माह पांच हजार रुपये भेजते हैं। बच्ची फिलहाल अपनी बुआ के साथ रहती है।


आईजी ने बालिका गौरी के हालचाल के बारे में वेदवती से जानकारी की। बुआ वेदवती तीन वर्षीय गौरी को लेकर आई थी। गौरी के जन्मदिन के कारण कोतवाली परिसर को गुब्बारों से सजाया गया था। आईजी ने गौरी को गोद में उठाकर उसका केक कटवाया। फिर खिलौनों के साथ उसे पांच हजार का लिफाफा भी दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सोहराव अली, इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद आदि थाना प्रभारी मौजूद रहे।



आईजी ने उठाई थी जिम्मेदारी

बता दें कि फर्रूखाबाद में गुरुवार (30 जनवरी) को बेटी के जन्मदिन की पार्टी के नाम पर 23 बच्चों को घर बुलाकर 12 घंटे से ज्यादा वक्त तक उन्हें तहखाने में बंद रखने वाले बाथम को पुलिस ने करीब 10 घंटे लंबे अभियान के बाद मुठभेड़ में मार गिराया था। उसी दौरान भागने का प्रयास कर रही रुबि ग्रामीणों के हाथ लग गई थी, जिनकी पिटाई से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसकी बच्ची गौरी को देख आईजी मोहित अग्रवाल (IG Mohit Agrawal) का दिल पसीज गया।


जिसके बाद आईजी ने उसकी जिम्मेदारी लेने की बात कही थी।उन्होंने कहा था, ‘मेरी ख्वाहिश है कि बच्ची को मैं अपनी तरह एक आईपीएस अफसर बनाऊं। मैं बैंक में एक खाता खुलवा रहा हूं, जिसमें मैं हमेशा पैसे डालता रहूंगा ताकि गौरी की शिक्षा और परवरिश में कोई दिक्कत ना आए। जिसके बाद से आज तक आईजी लगातार बिना रुके बच्ची को हर महीने पांच हजार रुपए भेजते है ।।


Input – Abhishek Gupta


Also Read: लोनी मामले की आड़ में UP जलाने की थी तैयारी!, सपा नेता निकला मास्टरमाइंड, FB लाइव कर भड़काया उन्माद, FIR दर्ज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )