कानपुर: पुलिस पर हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर अल्लारक्खा मुठभेड़ में गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह के आदेश के बाद अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. जिसके अंतर्गत रविवार को कानपुर (Kanpur) पुलिस ने हल्की मुठभेड़ में अल्लारक्खा को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के बाद बदमाश के पास से दो कारतूस, मोबाइल बरामद हुआ है। 


गश्त के दौरान हुई थी मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, घटना कानपुर (Kanpur) जिले में रविवार तड़के की है, जब रेल बाजार थाने की पुलिस गश्त पर निकली थी. उसी समय उन्हें एक स्कूटी पर दो संदिग्ध युवक जाते दिखाई दिए. पुलिस ने रेलवे क्रोसिंग के पास दोनों को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों ने स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी.


जिसके बाद वायरलेस सेट पर कानपुर (Kanpur) पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुजातगंज चौकी प्रभारी ने सामने से घेराबंदी की और रेल बाजार पुलिस ने पीछे से। जब बदमाशों को लगा कि वो चारों तरफ से घिर चुके हैं तो उन्होंने स्कूटी की स्पीड और भी ज्यादा बढ़ा दी, जिसके बाद उनकी स्कूटी फिसल गयी.


बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी. एक बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जबकि दूसरा बदमाश को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया.


अल्लारक्खा के ऊपर एक दर्जन मुकदमें दर्ज

बदमाश ने अपना नाम अल्लारक्खा उर्फ रियाज निवासी हैलट अस्पताल कैंपस बताया. जांच में ये बात सामने आई कि उसके खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास समेत एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.


Also Read: यूपी पुलिस की गजब रोज़गार योजना, कट्टा पकड़वाने पर 1 हज़ार, रिवाल्वर पर मिलेंगे 5 हज़ार, सोशल मीडिया पर ‘मुखबिर रोज़गार योजना’ का उड़ रहा मज़ाक़


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )