मेरठ: ‘हैलो! SSP सर, मेरे घर कुछ खाने को नहीं है’, एक कॉल पर कप्तान ने घर पहुंचाया महीने भर का राशन

कुछ ही समय पहले मेरठ जिले के एसएसपी अजय साहनी ने एक मुहीम की शुरुआत की थी। जिसमे ये कोशिश की जा रही है कि शहर भर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। एसएसपी ने कहा था कि यदि किसी को भोजन की जरूरत है तो वो बेझिझक हमसे सम्पर्क कर सकता है। ये महज एक वादा नहीं है, बल्कि एसएसपी वाकई में लोगों की सिर्फ एक कॉल पर मदद कर रहे हैं। हाल ही में कई लोगों ने एसएसपी को अपनी व्यथा बताई थी, जिसके बाद कप्तान ने तत्काल ही राशन की व्यवस्था करा दी।


इतने लोगों के आए फोन

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी अजय साहनी के सीयूजी नंबर पर किरण नाम की महिला ने फोन करके सबसे पहले अपनी परेशानी बताई। उन्होंने एसएसपी से कहा कि, मैं किरण बोल रही हूं, पति की मौत के बाद चार छोटे बच्चों का मजदूरी करके गुजारा कर रही थी। अचानक ही कोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन लग गया, जिसके कारण मजदूरी नहीं कर पा रही हूं। इसलिए घर पर कल से राशन खत्म हो गया है। बच्चे को भी खाना नहीं खिला पा रही हूं। बातें सुनते ही कप्तान ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए किरण को एक महीने का राशन उपलब्ध करा दिया।


इसके अलावा भी लगातार एसएसपी के सीयूजी नंबर पर राशन के लिए कॉल्स आ रही हैं। सबसे ज्यादा काल नौचंदी और कोतवाली एरिया से आई है। अगर सिर्फ बुधवार की बात करें तो अब सिर्फ एक दिन में 15 लोगों ने पुलिस से मदद मांगी, इन सभी को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया गया है, ताकि किसी को कोई दिक्कत ना आने पाए।


सीयूजी नंबर पर मांगी जा रही मदद

जानकारी देते हुए एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पुलिस ने जरूरतमंदों को राशन वितरण का भी काम शुरू कर दिया है। सीयूजी नंबर पर राशन मांगने वालों को लगातार राशन मुहैया कराया जाएगा। साथ ही परतापुर, कंकरखेड़ा और सदर बाजार थाना पुलिस की तरफ से जरुरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सभी जरूरतमंदों को राशन वितरण कराया जाएगा। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाए।


जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध करा रही मेरठ पुलिस

इसके साथ ही एसएसपी के निर्देश पर मेरठ जिले की कंकरखेड़ा पुलिस की ओर से प्रवासी श्रमिक और जरूरतमंदों के लिए निश्शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। लाकडाउन में श्रमिक और जरूरतमंदों के सामने पेट भरने का भी संकट खड़ा हो गया। इसके अलावा भी मेरठ पुलिस ने दिल्ली रोड पर होटल ली-ग्रांड और बेगमपुल पर प्रवासी मजदूरों, कामगारों और गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था शुरू की है। सुबह और शाम को यहां पर लोगों के लिए खाना पुलिस की ओर से दिया जा रहा है। 


Also read: UP: चर्चा में मेरठ पुलिस की रसोई, जरूरतमंदों के लिए दो वक्त का खाना, हो रही सराहना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )