उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सिपाही ने ऐसा काम किया है कि आप जानने के बाद वाह-वाह करेंगे. दरअसल, लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ सिपाही रामजीत यादव ने मंगलवार को मुंबई से लखनऊ पहुंचे एक यात्री के ट्रेन में छूटे 40 हजार रुपये बैग सहित वापस लौटा दिए. ट्रेन वाला यात्री अपनी बहन की शादी के लिए घर आया था. सिपाही द्वारा वापस अपने पैसे पाकर उस युवक की आंखें भर आईं.
Also Read: ‘द रेड लैंड’ के जरिए तहलका मचाने आ रहे UP Police के रियल ‘सिंघम’
आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि यात्री लखीमपुर-खीरी निवासी मो. आसिफ का बैग एलटीटी एक्सप्रेस में छूट गया था. मंगलवार शाम करीब 5 बजे ट्रेन की चेकिंग के दौरान सिपाही रामजीत यादव को बैग मिला. जिसमें 40 हजार रुपये नकद और 10 जोड़ी नये कपड़े मिले. सिपाही रामजीत बैग लेकर आरपीएफ पोस्ट पहुंचा और उपनिरीक्षक विमल बाबू को पूरी जानकारी दी. बैग में मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क कर मो. आसिफ को बुलाकर टिकट वगैरह की जांच-पड़ताल करने के बाद बैग व नकदी सौंप दी गई.
Also Read: लखनऊ: यूपी 100 के सिपाही ने दिखाई मानवता, भटके हुए बच्चे को उसकी माँ से मिलाया
महिला यात्री की गिरी अटैची को वापस लौटाया
वहीं दूसरी तरफ कैफियत एक्सप्रेस से दिल्ली से आजमगढ़ जा रही महिला यात्री महिमा की अटैची रेलवे गेट के पास गिर गई. आरपीएफ उपनिरीक्षक टी.एन. यादव को यह अटैची गश्त के दौरान मिली. जिसमें 1,329 रुपये नकद व कागजात मिले. बताया गया कि सफर के दौरान अटैची गायब हो गई थी. पैसेंजर को पोस्ट पर बुलाकर उनका सामान लौटा दिया गया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )