उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में रविवार की दोपहर एक सिपाही की पत्नी ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। बदायूं की रेलवे स्टेशन रोड पर सरेराह पत्नी ने सिपाही पति को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। वहीं, अचानकर सड़क पर हुई इस घटना से आसपास के लोग सकते में आ गए और वहां देखते ही देखते भीड़ लग गई।
पत्नी को मृत बताकर कर ली दूसरी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का है। सूत्रों का कहना है कि बरेली में तैनात सिपाही का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जब इस बात की जानकारी पत्नी को हुई तो दोनों के बीच सड़क पर ही झड़प हो गई।
पत्नी के मुताबिक, वह जिले के अलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उसका पति सिपाही बृजलाल कौशल बरेली में तैनात है। सड़क पर सिपाही को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Also Read: बरेली: सब इंस्पेक्टर के सिर पर ईट मारकर हत्या करने वाली महिला दारोगा शबनम को 7 साल की कैद
पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पतिन ने उसे मृत बताकर दूसरी शादी कर ली है और अपनी सर्विस बुक में दूसरी महिला को नॉमिनी बना दिया है। जानकारी के मुताबिक, महिला के पांच बच्चे हैं, पति ने परिवार को खर्च देना बंद कर दिया है, जिसकी वजह से महिला को बच्चों के पालन-पोषण में काफी दिक्कतें आ रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )