यूपी: अतीक के शूटर को मिला गनर तो पूर्व IPS बोले- UP Police को ऐसे जलील न करें

हाल ही में यूपी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों जबरन रिटायर किया था। जिसके बाद इस लिस्ट में शामिल पूर्व आईपीएसस अमिताभ ठाकुर ने इस बात को लेकर नाराजगी भी जताई। अब उन्होंने अतीक अहमद के शूटर को मिलने वाले गनर पर आपत्ति जताई है। आईपीएस ने ट्वीट करके और डीजीपी को पत्र लिखकर ऐसा न करने की अपील की है। उनका कहना है कि, चौकी फूकने वाले को सुरक्षा देना सही नहीं है।


पूर्व आईपीएस ने डीजीपी को लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद के शॉर्प शूटर आबिद को कुछ दिनों पहले ही सरकारी गनर उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद इस मामले में सवाल खड़े होने लगे हैं। 36 मुकदमों के आरोपी को गनर दिए जाने का मामला न सिर्फ शहर बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन रहा है। इस संबंध में रिटायर्ड आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने भी डीजीपी को पत्र लिखा है।


दरअसल, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को पत्र भेजकर और ट्वीट कर आपत्ति जताई है। इसमें उन्होंने लिखा कि पूर्व आईपीएस अफसर के रूप में उनकी यह प्रार्थना है कि पुलिस चौकी फूंकने, सिपाही से एके-47 लूटने सहित 36 मुकदमों के आरोपी कुख्यात शूटर को सरकारी गनर देकर विभाग को जलील न किया जाए।


अपना गनर वापस लेने पर करेंगे कार्रवाई

पूर्व आईपीएस ने डीजीपी से मांग की है कि आबिद के सरकारी गनर को तत्काल वापस बुलाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यूपी पुलिस द्वारा उनका गनर वापस लेने की बात भी बताई है। कहा कि वह इस संबंध में क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे। बता दें कि आईपीएस अमिताभ ठाकुर को शासन ने जबरन रिटायर किया है। रिटायरमेंट के आदेश वाले लेटर में लिखा था कि वो सरकारी सेवा के योग्य नहीं हैं इसलिए ये कदम उठाया जा रहा है।


Also read: UP का एक ऐसा थाना जहां तिलक लगाकर किया जाता फरियादियों का स्वागत, विदाई पर मिलता है गंगाजल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )