शामली में तैनात सब इंस्पेक्टर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दरअसल, गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में महरौली रेलवे स्टेशन के पास पैर फिसलने से दारोगा योगेंद्र सिंह ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में ट्रेन से कटकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मौत से विभाग में भी हड़कंप मच गया है। दारोगा योगेंद्र अपने सरल स्वभाव की वजह से काफी जाने जाते थे। जिले के सभी अफसरों ने दारोगा को नमन किया है।
गर्दन कटने से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से जिला बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में गांव चांदौक निवासी योगेंद्र सिंह यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक थे। वह थाना भवन शामली की जलालाबाद चौकी के इंचार्ज थे। वर्तमान में वह परिवार के साथ पिलखुवा की शैलेष फार्म कॉलोनी में रह रहे थे। योगेंद्र सिंह किसी सरकारी काम से लखनऊ गए थे।
Also read: यूपी: हाईवे पर सिपाही के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर ही मौत
शुक्रवार को वह जयनगर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 04091 से लौट रहे थे। महरौली रेलवे स्टेशन के पास जैसे ही ट्रेन धीमी हुई तो गेट पर खड़े दरोगा योगेंद्र सिंह का पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गए। गर्दन कटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ढाई साल पहले मिली थी तैनाती
शामली जनपद में करीब ढाई साल से तैनात योगेंद्र सिंह अपने काम और सरल स्वभाव के से जाने जाते थे। शामली जनपद में आए योगेंद्र सिंह पहले शामली जनपद की सदर कोतवाली और फिर थाना भवन थाना की जलालाबाद चौकी पर इंचार्ज के रूप में तैनात रहे। अपने कार्यकाल में इन्होंने कई मामलों के खुलासे किए तो वहीं अपनी ड्यूटी पर सजग रहते हुए एक अपनी अलग पहचान बनाई थी।
घटना के बाद से योगेंद्र सिंह के परिवार और शामली पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। शामली जनपद के पुलिसकर्मी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व उनके जाने वाले सभी गणमान्य व्यक्ति व मीडिया के सभी लोग उन को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया है।
INPUT- Shrawan Pandit
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )