सीतापुर: SHO साहब का गजब कारनामा, अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने में लगा रहे महिला सिपाहियों की ड्यूटी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जिले में महिला सिपाहियों (Female Constables) से ड्यूटी करवाने की जगह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम लिया जा रहा है। जिन बच्चों को महिला सिपाही पढ़ा रही हैं, वे थानाध्यक्ष (SHO) बच्चे हैं। आरोप है कि जब महिला सिपाही इसका विरोध करती हैं तो अपने पद का दुरुपयोग करते हुए थानाध्यक्ष उनकी अनुशासनहीनता की रिपोर्ट लगाकर उनका तबादला करवा देते हैं। यह पूरा मामला सकरन थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के अनुसार, सकरन थाने पर तैनात थानाध्यक्ष पुष्प राज कुशवाहा द्वारा यहां तैनात महिला सिपाहियों के शोषण का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। थानाध्य7 का परिवार थाने पर ही रहता है। उनके 2 बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों की शिक्षा का कार्य कोई और नहीं बल्कि थाने पर तैनात महिला सिपाहियों के द्वारा किया जा रहा है। थानाध्यक्ष द्वारा अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए महिला आरक्षी की ड्यूटी लगाई जा रही है।


Also read: उन्नाव: ‘साहब मेरा उत्पीड़न हो रहा, अफसर करते हैं गाली-गलौज’…कहकर सिपाही ने SP को सौंपा इस्तीफा


ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला आरक्षी की किसी अन्य जगह पर ड्यूटी नहीं लगाई जाती है। थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा द्वारा ट्यूशन के नाम पर महिला आरक्षियों का किए जा रहे शोषण को लेकर विभागीय लोगों का कहना है की अगर जिस महिला आरक्षी के द्वारा ट्यूशन पढ़ाये जाने का विरोध किया जाता है तो उसे थानाध्यक्ष के द्वारा उच्च अधिकारियों को उसके द्वारा अनुशासनहीनता की गोपनीय रिपोर्ट भेजकर तबादला करवा दिया जाता है।


बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष पुष्प राज कुशवाहा के द्वारा थाने पर तैनात तीन महिला सिपाहियों का तबादला करवाया जा चुका है। जिन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष ने उनका थाने से तबादला करवा दिया है। वर्तमान समय में एक अन्य महिला सिपाही थानाध्यक्ष के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम कर रही है।


Also Read: बिजनौर: खुद थे बगैर मास्क और लोगों के काट रहे थे चालान, SP ने दारोगा को किया लाइन हाजिर


थानाध्यक्ष पुष्प राज कुशवाहा के द्वारा अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाई जाने को लेकर महिला सिपाहियों के शोषण को लेकर एएसपी डॉ राजीव दीक्षित से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की प्रकरण संज्ञान में आया है, जिसकी जांच कराई जाएगी। जांच में मामला सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )