उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के बाद सूबे के सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। सीएम ने पुलिस अधिकारियों को जिले में कम्यूनिटी पुलिसिंग पर भी जोर देने को कहा। बावजूद इसके वाराणसी पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है।
मामले की जांच के बाद एसएसपी ने गिराई गाज
शहर की दशाश्वमेध पुलिस के तीन जवानों का एक ई-रिक्शा चालक को बर्बरतापूर्वक पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। वहीं, एसएसपी आनंद कुलकर्णी (SSP anand kulkarni) ने इस वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच कराई। जांच में दोषी पाए जाने पर इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
Also Read: यूपी: जबरन रिटायर किए जाएंगे 50 पार के नकारा पुलिसवाले, ADG ने मांगी रिपोर्ट
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी आनंद कुलकर्णी (SSP anand kulkarni) ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद हमने सीओ दशाश्वमेध से इस समबन्ध में जांच करवाई थी। एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि उक्त ई-रिक्शा चालाक और पुलिसकर्मियों में कुछ बहस हुई थी।
उन्होंने बताया कि रिक्शा चालाक ने भी अभद्रता की थी लेकिन तीन पुलिसकर्मियों द्वारा वहां उसे मारने के जगह गिरफ्तार कर थाने लाना चाहिए था और आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए थी जो उन्होंने ने नहीं किया, इसलिए सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इसके अलावा उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी ताकि वो भविष्य में फिर ऐसा न कर सकें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )