यूपी: जबरन रिटायर किए जाएंगे 50 पार के नकारा पुलिसवाले, ADG ने मांगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भ्रष्ट और नाकारा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों (corrupt police personnel) को लेकर नाराजगी जताने के बाद एडीजी स्थापना पीयूष आनंद ने सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने विभाग के सभी इकाइयों के प्रमुखों, सभी आईजी रेंज और एडीजी जोन को ऐसे नकारा पुलिसवालों की लिस्ट 30 जून तक भेजने के लिए पत्र लिखा हैं।


50 साल की उम्र पार कर चुके पुलिसवालों की होगी छटनी

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सरकार के सत्ता संभालने के बाद ही पुलिस समेत सभी विभागों में 50 पार के ऐसे लोगों की छंटनी का आदेश दिया गया था, जिनका रेकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। वहीं, गृह विभाग की समीक्षा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट और नकारा पुलिसकर्मियों को जबरन सेवानिवृत्ति देने के निर्देश दिए थे। उसके बाद एडीजी स्थापना पीयूष आनन्द ने सभी इकाइयों और जिलों में बनाई गई स्क्रीनिंग कमिटी की रिपोर्ट तलब कर ली है। उन पुलिसवालों की छटनी की जाएगी, जो 31 मार्च 2019 को 50 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं।


Also Read: Video: बदायूं में दारोगा पर चढ़ा शूटर बनने का शौक, राहगीरों को गन प्वाइंट पर रखकर लेने लगे तलाशी, सहम गए लोग


बता दें कि बीते गुरुवार को सचिवालय प्रशासन की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट और नकारा अफसरों (corrupt police personnel) को चिन्हित कर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के निर्देश दिए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि सरकार को उन अधिकारियों और कर्मचारियों की जरूरत नहीं है, जो व्यवस्था के प्रति ईमानदार नहीं हैं। मुख्यमंत्री की इस समीक्षा बैठक के बाद से ही ऐसे अफसरों की फाइलें खोजकर सूची तैयार करना शुरू हो गया है।


Also Read: वाराणसी: ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने बचाई गर्भवती महिला की जान, फेसबुक पोस्ट देखकर पहुंचे खून देने


मिली जानकारी के मुताबिक, अब ऐसे 30 अधिकारियों को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इनमें 17 समीक्षा अधिकारी, 8 अनुभाग अधिकारी, तीन अनुसचिव और दो उप सचिव शामिल है। इन सभी के खिलाफ पूर्व में की गई जांचों, कार्रवाई और उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों का ब्योरा जुटाया जा रहा है, ताकि इन सभी को सेवा से हटाने के लिए पर्याप्त आधार मौजूद रहें।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )