ASI की बेटी पर आया सिपाही का दिल, लेकर हुआ रफूचक्कर

वो कहते हैं न प्यार ऊंच-नीच देखकर नहीं होता, ये बात इस मामले में साबित हो गयी है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल, भोजपुर (Bhojpur) जिले में एक ट्रेनी सिपाही और एएसआई का प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने भाग कर शादी कर ली. ससुर के रौब के चलते वो लड़की को लेकर घर से फरार हो गया. इस मामले में सिपाही को सस्पेंड भी कर दिया लेकिन एसपी के हस्तक्षेप के बाद दोनों की विधिवत शादी कराने का आदेश दिया गया है.


ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिला के अकोढ़ी गांव निवासी एक युवक साल 2018 में बिहार पुलिस में बहाल हुआ है. आरा में उसकी ट्रेनिंग चल रही है। इधर, 18 जून को वह एक बीमार साथी सिपाही को देखाने के लिए पटना गया हुआ था. जिसके बाद से वह अचानक गायब हो गया था.


उसके गायब होने की खबर मिलते ही परिवार वालों ने इसकी पड़ताल करनी शुरू कर दी तो पता चला कि वह सिवान के दुरौंधा निवासी एक एएसआई की बेटी को लेकर फरार हो गया है और एएसआइ ने इसकी शिकायत एसपी से कर दी है. एसपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए ट्रेनी सिपाही को सस्पेंड कर दिया।


सिवान के दुरौंधा निवासी एक एएसआई झारखंड में कार्यरत है. एएसआई की बड़ी बेटी बोकरो में रहती है. इधर, छोटी पुत्री भी अपनी बहन के घर आया- जाया करती थी. दूसरी ओर, ट्रेनी सिपाही भी बोकरो में अपनी बहन के घर आया-जाया करता था. जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया. दोनों ने परिवार वालों को डर के मारे कुछ नहीं बताया और चोरी-चुपके शादी करने के लिए घर से फरार हो गए.


अब परिवार की रजामंदी से कराई जाएगी शादी

इस मामले की शिकायत जब एसपी तक पहुंची तो उन्होंने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और बातचीत की. पहले तो माहौल थोड़ा गरमा गया लेकिन भोजपुर (Bhojpur) एसपी के समझाने के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए. अब परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी करा दी जायेगी.


Also Read : मेरठ और आगरा में हुई हिंसा के बाद जिले के कप्तानों पर गिरी गाज, छिन गयी कप्तानी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )