उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग में कार्यरत अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के 69 अफसरों (69 ASP officeres) का ट्रांसफर कर दिया। इनमें से अधिकतर ऐसे अधिकारी हैं, जो लंबे समय से एक ही जिले में तैनात थे। इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बने अफसरों को नई तैनाती दी गई है।
हरदोई में तैनात रहे त्रिगुण विशेन को एडीजी कानून व्यवस्था का स्टाफ अफसर बनाया गया है। एडीजी रेलवे के स्टाफ आफिसर रफीक अहमद को गाजियाबाद पीएसी में ट्रांसफर कर दिया गया है। लखनऊ में एसीपी के पद पर तैनात अनिल कुमार यादव को एडीजी रेलवे का स्टाफ आफिसर बनाया गया है।
Also Read: लखनऊ: PAC के 25 जवानों को हुआ कोरोना, अबतक पुलिस-पीएसी के 235 जवान हो चुके संक्रमित
तबादला सूची के मुताबिक गाजियाबाद के एसपी क्राइम भी बदल दिए गए हैं। यहां के एसपी क्राइम प्रकाश कुमार को एएसपी हाथरस बनाकर भेजा गया है। जबकि उनके स्थान पर एएसपी सिक्योरिटी मथुरा के पद पर तैनात ज्ञानेंद्र कुमार सिंह को गाजियाबाद का एसपी क्राइम बनाया गया है।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गत 20 दिसंबर को हुए बवाल की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है, जिसकी अध्यक्षता एसपी क्राइम कर रहे हैं। इसके अलावा तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच भी एसपी क्राइम के पास ही है। नए एसपी क्राइम पर उक्त मामलों के पर्यवेक्षण की चुनौती रहेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )