गाजियाबाद: कार पर ‘मिडिल फिंगर’ वाला स्टीकर लगाकर घूम रहा था शख्स, SSP ने सिखाया सबक

गाजियाबाद में गाड़ी पर अश्लील स्टिकर लगाने का जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खुद चालान कटवाया। दरअसल, जिले में एक महाशय मिडिल फिंगर का स्टिकर कार पर लगाकर घूम रहे थे। एसएसपी की नजर पड़ी तो उन्होंने कार रोककर पहले तो स्टिकर हटवाया और कार मालिक का 1000 रुपये का चालान करवाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


ट्वीट करके दी जानकारी

अक्सर देखा जाता है कि आज कल के युवा अपनी गाड़ियों पर अजीब अजीब स्टिकर लगाए फिरते रहते हैं। इसी के चलते गाजियाबाद के एसएसपी ने खुद अश्लील स्टिकर लगाए एक युवक का एक हजार रुपए का चालान कटवाया। इसके साथ ही युवक की गाड़ी से वो स्टिकर हटवाया भी। युवक ने अपनी गाड़ी के पीछे मिडिल फिंगर का स्टिकर लगा रखा था। इस बारे ने उन्होंने ट्वीट करके जानकारी भी दी।


Also Read: लखनऊ: PAC के 25 जवानों को हुआ कोरोना, अबतक पुलिस-पीएसी के 235 जवान हो चुके संक्रमित


एसएसपी ने अपने ट्वीट में कहा कि, ऐसे अशोभनीय कृत्य से सभ्य समाज को परेशान ना करें, अन्यथा दंडात्मक वैधानिक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। वाहन पर अशोभनीय स्टीकर लगाने वाले को रुकवा कर स्टीकर हटवाकर हजार रुपए का मौके पर जुर्माना/ चालान करवाया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )