चलती ट्रेन में पुलिस ने करवाई ‘शकीरा’ की डिलीवरी, लोगों ने जमकर की सराहना

एक बार फिर से यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. जहां चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा से परेशान महिला के लिए पुलिस देवदूत बन गयी. सहारनपुर जिले के खत्ता खेड़ी के रहने वाले वाजिद अपनी पत्नी शकीरा के साथ मेरठ से सहारनपुर के लिये इंदौर-अमृतसर ट्रेन में सफर कर रहे थे. जब ट्रेन मेरठ से निकली तो महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद उसके पति को कुछ नहीं सूझ रहा था कि वो करे तो क्या करे.


Also Read: हापुड़: शौहर को छुड़ाने चौकी पहुंची बीवी, सिपाही बोला- मेरे साथ एक रात गुजार लो, पति को छोड़ दूंगा


इस दौरान ट्रेन में ही मौजूद त्यागी जी नाम के एक चिकित्सक ट्रेन के मुजफ्फरनगर पहुंचने से पहले ही सकुशल महिला की डिलीवरी करवा दी. इस घटना की सूचना थाना जीआरपी एवं आरपीएफ मुजफ्फरनगर को दी.


Also Read: बलिया: BJP कार्यकर्ता ने इंस्पेक्टर को दी मां-बहन की गालियां, बोला- ये बैरिया है, सारी ‘यादवगिरी’ @%$# में घुसेड़ देंगे, Audio वायरल


सूचना मिलने पर जीआरपी, आरपीएफ और रेल विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए तुरंत रेलवे स्टेशन पर 108 एम्बुलेंस बुलवाकर महिला की मदद करते हुए इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया.



Also Read: लखनऊ में तैनात SP के मकान से पकड़ी गई 1800 किलो ड्रग्स, कीमत 400 करोड़


इसके बाद रेलवे स्टेशन पर अन्य यात्रियों ने रेलवे स्टेशन स्टाफ, थाना जीआरपी एवं थाना आरपीएफ की पूरी टीम के द्वारा किये गए इस साहसिक कार्य की सराहना की.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )