J&K: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, पुलिस की नौकरी छोड़ लश्कर का आतंकी बना तारिक अहमद भी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए हैं। यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के शोपियां के सती पुरा इलाके में हुई है। मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। ये दोनों कई हमलों में शामिल थे।


सर्विस रिवॉल्वर के साथ फरार हुआ था तारिक अहमद

इन दोनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। इनकी पहचान निकलूरा के बशारत अहमद और खासी पूरा के रहने वाले तारिक अहमद के तौर पर हुई है। सूत्रों ने बताया कि तारिक अहमद एसपीओ था और पाखेपुरा में तैनात था। पिछले साल 26 अप्रैल को तारिक अहमद अपनी सर्विस राइफल के साथ फरार हो गया था और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था।


Also Read: बिहार: बीजेपी सांसद पर जानलेवा हमले की कोशिश, बॉडीगार्ड ने की फायरिंग


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सती पूरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद 34 राष्ट्रीय रायफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर, इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने उनपर फायरिंग कर दी।


Also Read: पूर्व पीएम नेहरू की पसंदीदा सिगरेट मंगाने के लिए भेजा गया था स्पेशल प्लेन, कपड़े भी लंदन से धुलकर आते थे


इसके बाद सुरक्षाबलों ने गांव में छूपे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों के शव बरामद हो गए हैं। फिलहाल, मुठभेड़ के बाद सुरक्षा के लिहाज से पूरे दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )