यूपीवालों तैयार रहिए…22 तारीख से तीन दिन की छुट्टी पर जा सकती है पुलिस

मुस्कुराइए नहीं, घबराइए क्योंकि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं। और आने वालों कुछ दिनों के भीतर यूपीवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इस दौरान यूपी में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी जान और माल की सुरक्षा खुद ही करनी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस तीन दिन की छुट्टी पर जा सकती है।

 

खुद ही करनी पड़ेगी यूपीवासियों को अपनी सुरक्षा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र में कहा गया है कि 22 अक्टूबर से सभी पुलिसवाले सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश की जनता ही नहीं वीआईपी लोगों के साथ-साथ सभी अधिकारियों को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी। इस दौरान यूपी में अपराधियों पर काबू पाने के लिए यूपी पुलिस मौके पर मौजूद नहीं होगी।

 

Also Read : आंदोलन करने पर हुई कार्रवाई, तो यूपी के पुलिसवालों ने निकाला विरोध का अनोखा तरीक़ा

सोशल मीडिया पर वायरल पत्र

वायरल पत्र में यहां तक लिखा गया है कि तीन दिनों के दौरान अगर उत्तर प्रदेश में किसी भी तरह की अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार होगी। पत्र में लिखा है अगर तीन दिनों के सामूहिक अवकाश के बाद भी अगर उनकी समस्याओं का हल नहीं निकाला गया तो पुलिसकर्मी अनिश्चित काल के लिए सामूहिक अवकाश पर जाएगें।

 

Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड पर बोले डीजीपी, दो कांस्टेबल के चलते पूरी पुलिस को बदनाम करना गलत

 

पत्र में लिखा गया है कि सामूहिक अवकाश के दौरान शान्ति/सुरक्षा//यातायात व्यवस्था के सबंधं में उत्पन्न किसी असहज स्थिति का उत्तरदायित्व सरकार का होगा।

 

अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश ले सकती है यूपी पुलिस

बता दें कि यूपी पुलिस (UP Police) का कहना है कि अगर उनकी 22 सूत्रीय मांगों का कोई सकारात्मक हल नहीं निकाला गया तो पुलिसकर्मी एक साथ तीन दिन की छुट्टी पर जा सकते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अराजपत्रित पुलिसकर्मी का एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें पुलिसवालों ने सरकार को 21 अक्टूबर तक का समय दिया है।

 

Also Read: डीजीपी ओपी सिंह के पुलिस प्रशासन में नहीं बचा अनुशासन, बगावत पर उतरी यूपी पुलिस

 

उनका कहना है कि अगर 21 अक्टूबर 2018 तक उनकी 22 सूत्रीय मांगों के निराकरण के संबंध मे कोई पॉजीटिव रिजल्ट नहीं आया तो 22 अक्टूबर से सभी अराजपत्रित पुलिस कर्मी सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। अगर इस दौरान भी उनकी समस्याओं का हल नहीं निकाला गया तो पुलिसकर्मी अनिश्चित काल के लिए सामूहिक अवकाश पर जा सकते हैं।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )