हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने गोमतीनगर में एपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड (Vivek Tiwari Murder Case) के आरोपी सिपाही संदीप कुमार की बर्खास्तगी संबंधी लखनऊ के एसएसपी व आईजी के आदेशों को रद्द कर दिया है। जस्टिस चंद्रधारी सिंह ने नजीर वाला यह फैसला संदीप की याचिका मंजूर करते हुए सुनाया। कोर्ट ने कहा कि याची की बर्खास्तगी का आदेश संबंधित नियमों व संविधान के प्रावधान की जरूरतों को पूरा नहीं करता है। ऐसे में यह ठहरने लायक नहीं है।
कोर्ट ने कोई कानूनी बाधा न होने की दशा में सिपाही संदीप कुमार को सभी हित लाभों सहित सेवा में बहाल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पक्षकारों को यह छूट भी दी कि वे चाहें तो याची के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर सकते हैं। कोर्ट ने साफ कहा कि याची की सेवा में बहाली, विचारण की कार्रवाई के परिणाम के अधीन होगी।
जानकारी के अनुसार, याचिका में सिपाही संदीप को बर्खास्त करने संबंधी एसएसपी के 29 दिसंबर 2018 व उसकी अपील को खारिज करने के पुलिस महानिरीक्षक के 20 मई 2019 के आदेशों को चुनौती देकर रद्द करने की गुजारिश की गई थी। 29 सितंबर 2018 को गोमतीनगर में एप्पल कंपनी के प्रबंधक विवेक तिवारी हत्याकांड में संदीप आरोपी था। इसी सिलसिले में उसे सेवा से बर्खास्त किया गया था।
Also Read: मुजफ्फरनगर: महिला दिवस पर ‘मॉर्डन बैरक’ का तोहफा देकर SSP ने महिला पुलिसकर्मियों को दिया सम्मान
वकील का कहना था कि उसकी बर्खास्तगी में संबंधित नियमों व कानून का पालन नहीं किया गया। उधर, सरकारी वकील ने उसकी बर्खास्तगी के आदेशों को उचित बताते हुए कहा कि वह इनके वैकल्पिक राहत के लिए राज्य लोक सेवा अधिकरण जा सकता था। इसके बाद कोर्ट ने फैसले में बर्खास्तगी आदेशों को निरस्त कर दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )