यूपी पुलिस विभाग में अक्सर ही अपने अधीनस्थों को प्रताड़ित करने की खबरें सामने आती रहती है। ताजा मामला ललितपुर का है, जहां पीआरडी महिला कर्मियों ने अपनी थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि थाना प्रभारी उनसे अपने घर के काम कराती हैं। ना करने पर उनकी डबल ड्यूटी लगाई जाती है या गैर हाजिर दर्ज कर दिया जाता है। जिस बाद जिले के एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जल्द ही जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, ललितपुर जिले के महिला थाने में ड्यूटी करने के दौरान थानाध्यक्ष स्वाती शुक्ला द्वारा घरेलू कार्य कराने के लिए कहा जाता है। झाड़ू पोंछा, खाना बनाने, कपड़े बर्तन धोने काम न करने पर प्रताड़ित किया जा रहा है। ड्यूटी का परिवर्तन कर दिया जाता है। साथ ही डबल ड्यूटी लगाई जाती है। लगातार ड्यूटी न करने पर रपट गैरहाजिर दर्ज की जाती हैं। कुछ पीआरडी जवान आवास पर कार्य कर रहीं हैं। इसी के चलते बारी-बारी से कार्य करने के लिए कहा जाता है। इस कार्य में थाने के अन्य स्टाफ की भी मिली भगत रहती है।
की जा रही जांच
शिकायत के बाद पीआरडी महिला कर्मियों ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन पर दीपा पुरोहित, आराम बाई, उर्मिला के हस्ताक्षर हैं। वहीं एसपी निखिल पाठक का कहना है कि महिला थानाध्यक्ष पर घरेलू कार्य कराने का दबाव बनाने व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। एक शिकायती पत्र भी पीआरडी महिला जवानों द्वारा दिया गया है। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )