IND vs ENG: आसान नहीं होगा टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में हराना, हेडिंग्ले का इतिहास दे रहा जीत की गवाही

स्पोर्ट्स: आगामी 25 अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जाना है. टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. विराट कोहली की टीमें हेडिंग्ले के रिकॉर्ड को बरक़रार रखना चाहती है. करीब 54 साल हो चुके हैं लेकिन यहां टीम नहीं हारी है. टीम इंडिया यदि तीसरा टेस्ट जीत लेती है, तो टीम सीरीज नहीं हारेगी. 2018 में इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की सीरीज में भारत को 1-4 से बड़ी शिकस्त मिली थी.


बात करें हेडिंग्ल की तो यहाँ टीम इंडिया ने कुल 6 टेस्ट मैच खेलें हैं. जिसमें से उन्होंने 2 टेस्ट जीते हैं और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीँ 1 मैच ड्रॉ रहा है. लेकिन टीम इंडिया ने यहां खेले अंतिम दोनों टेस्ट जीते हैं और 1967 के बाद कोई टेस्ट नहीं गंवाया है. 1986 में खेले गए मुकाबले में टीम ने इंग्लैंड को 279 रन से हराया था. फिर 2002 में खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 46 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी. सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम ने यह कारनामा किया था.


द्रविड़, सचिन और गांगुली ने लगाए शतक-
साल 2002 में 22 से 26 अगस्त के बीच खेले गए मैच में भारत ने मैच खेलते हुए 8 विकेट पर 628 रन बनाए. जिसके बाद से कप्तान सौरव गांगुली ने पारी की घोषणा कर दी. मैच में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली तीनों ने शतक लगाए थे. सचिन ने 193, द्रविड़ ने 148 और गांगुली ने 128 रन की पारी खेली. इसके अलावा संजय बांगड़ ने भी 68 रन बनाए थे. तेज गेंदबाज एंडी कैडिक ने तीन विकेट लिए.


कुंबले ने 7 विकेट लेकर इंग्लैंड को समेटा-
कप्तान नासिर हुसैन की इंग्लिश टीम पहली पारी में सिर्फ 273 रन बना सकी. मैच के दौरान एलेक स्टुअर्ट ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. वहीँ लेग स्पिनर अनिल कुंबले और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए. इस तरह से इंग्लैंड को फॉलोऑन मिला. इंग्लिश टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी और सिर्फ 309 रन बना सकी. नासिर हुसैन ने 110 रन बनाए. कुंबले ने 4 विकेट लिए. इस तरह से अनिल कुंबले ने मैच में 7 विकेट झटके.


कोहली के साथ पूरी टीम उतरेगी मैदान पर-
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सहित मौजूदा टीम का कोई भी खिलाड़ी हेडिंग्ले में अब तक टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच सभी खिलाड़ियों के लिए चुनौती भरा रहने वाला है. टीम इंडिया नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में भी जीत के नजदीक थी. लेकिन बारिश के कारण अंतिम दिन का खेल नहीं हाे सका था. विराट कोहली एक टेस्ट और जीतते ही इंग्लैंड में सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान भी बन जाएंगे.


Also Read: कभी 85 किलो हो गया था वजन, इंस्पायर कर देगी Neeraj Chopra की फैट-टू-फिट होने की कहानी


Also Read: ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, 24 घंटे में 20 लाख से ज्यादा हुए फॉलोअर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )