यूपी: पुलिस को मिली महोबा के निलंबित एसपी और सिपाही की लोकेशन, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी!

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में हुई क्रशर कारोबारी की मौत के मामले में आरोपित निलंबित एसपी अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपित एसपी और उनका साथ देने वाले सिपाही की तलाश में जुटी हुईं है। हाल ही में इन दोनों की लोकेशन मिलने से टीमें को थोड़ी राहत मिली है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


ढाई महीने में पहली बार मिली लोकेशन

जानकारी के मुताबिक, महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में आरोपी तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार और सिपाही अरुण कुमार भी पुलिस के रडॉर में आ गए हैं। दोनों की लोकेशन भी पुलिस को मिल गई है। इंद्रकांत की मौत को करीब ढाई महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, लेकिन पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार और सिपाही अरुण कुमार को गिरफ्तार करना तो दूर सुराग नहीं लगा सकी है।


बता दें कि फरार आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी भी चल रही है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने संबंधित अधिकारियों को इसके निर्देश दे दिए हैं। इस मामले में गठित एसआईटी ने पाटीदार को अपनी बात रखने का मौका दिया, लेकिन वह न तो हाजिर हुए और न ही सरेंडर किया। अब उनके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट लेकर कुर्की की तैयारी है।


ये था मामला

महोबा के कबरई निवासी क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी आठ सितंबर को गोली लगने से घायल हो गए थे। 13 सितंबर को उनकी कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में मौत हो गई थी। इंद्रकांत ने सात सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार व कबरई थाना प्रभारी देवेंद्र समेत चार अन्य लोगों पर भ्रष्टाचार और धमकी देने का आरोप लगाया था। इसमें एसपी और थाना प्रभारी समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में आरोपी सुरेश व ब्रह्मदत्त जेल में बंद हैं और अन्य एसपी समेत कई आरोपी फरार चल रहे हैं।


Also Read: भारत में कब और कितने रुपये में मिलेगी कोराना वैक्सीन, कब तक लग जाएगा सबको टीका, यहां जानें


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )