उत्तर प्रदेश की तीर्थनगरी प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में शनिवार को अन्न क्षेत्र थाना में तैनात रहे इंस्पेक्टर मिथिलेश राय की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत हो गई है। वहीं, इंस्पेक्टर की मौत की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
सुबह के वक्त हुई थी खून की उल्टी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से गाजीपुर जिले के रहने वाले इंस्पेक्टर मिथिलेश राय वर्तमान में भदोही थाने में तैनात थे। वहीं से इंस्पेक्टर कुंभ मेला ड्यूटी पर आए थे। जानकारी के मुताबिक, मृतक इंस्पेक्टर मिथिलेश राय ने आश्रित कोटे से पुलिस की नौकरी पाई थी। बताया जा रहा है कि सुबह खून की उल्टी होने के बाद बेसुध हो गए थे, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )