प्रतापगढ़: बेकाबू डीसीएम ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

 

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, जिले में बेकाबू डीसीएम गाड़ी की टक्कर से पुलिस जीप सवार दारोगा और सिपाही समेत चार लोग जख्मी हो गए। पुलिस की सरकारी जीप क्षतिग्रस्त हो गई। घायल पुलिसवालों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मरहम पट्टी की गई। हालाकि अब सभी की हालत ठीक है।

ये पुलिसकर्मी हुए घायल

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाने की पुलिस टीम रात में गश्त के दौरान सुवन्सा से थाने की तरफ लौट रही थी तभी धरी मोड़ पर तेज रफ्तार में डीसीएम ने सामने से टक्कर मार दी। तेज टक्कर से पुलिस की बोलेरो जीप को खासा नुकसान पहुंचा। उसमें बैठे उपनिरीक्षक राजकुमार पांडेय समेत आरक्षी चालक राकेश यादव, सिपाही चंदन यादव और रंजीत प्रजापति जख्मी हो गए।

डीसीएम चालक की गलती से हुआ हादसा

इस बारे में खबर मिली तो थाने से पुलिस वहां पहुंची और घायल दारोगा और सिपाहियों सीएचसी गौरा ले जाकर इलाज कराया। डीसीएम ड्राइवर को हिरासत में लेकर मुकदमा लिखा गया है। पुलिस ने बताया कि डीसीएम चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।

 

Also Read: कानपुर: पिता बांटता था अखबार, सिपाही बन सुर्खियां बनीं बेटियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )