‘मेरा कुत्ता बना दिया, मुझे पैर पकड़ने पड़े’…कांग्रेस छोड़ सपा ज्वाइन करने वाले इमरान मसूद टिकट नहीं मिलने से नाराज, Video वायरल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही टिकट की चाह में नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला भी जारी है। वहीं, टिकट की आस में कांग्रेस (Congress) का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ज्वाइन करने वाले इमरान मसूद (Imran Masood) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुसलमानों को सुधर जाने की नसीहत देते हुए कह रहे कि मेरा कुत्ता बना दिया।

वायरल वीडियो में इमरान मसूद को अपने समर्थकों से यह कहते सुना जा रहा है कि मुसलमानों एक हो जाओ, तुम्हारी वजह से मुझे पैर पकड़ने पड़े, मेरा कुत्ता बना दिया, तुम एक हो जाओ तो वह मेरे पैर पकड़कर खुद टिकट देंगे। यह वीडियो अंबाला रोड के मेघ छप्पर स्थित इमरान मसूद के निवास के बाहर का बताया जा रहा है।

वीडियो में इमरान मसूद के समर्थकों ने उन्हें घेरा है। इमरान मसूद से समर्थक टिकट को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी इमरान का गुस्सा उनकी जुबान पर आ गया। बता दें कि 11 जनवरी को इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली। लेकिन टिकटों के बंटवारे में समाजवादी पार्टी ने इमरान मसूद को तरजीह नहीं दी। समाजवादी पार्टी से टिकट की आस लगाए इमरान मसूद को निराशा हाथ लगी।

Also Read: UP Election 2022: ‘टिकट नहीं, न्याय चाहिए’..कहकर हाथरस रेप कांड में पीड़ित परिवार ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर

सपा चीफ अखिलेश यादव के इस फैसले से नाराज इमरान मसूद से जब इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वीडियो बनाने वाले पर नाराजगी जाहिर की। इमरान ने कहा कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, हालांकि हमने कुछ गलत नहीं कहा है। मैं अपने समर्थकों से तमाम बातें करता हूं, यह भी वैसी ही एक बात है, इसमें हमने जो कहा है सही कहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )