महोबा: पुलिस जीप के सामने आया आवारा जानवरों का झुंड, ड्राइवर की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल

सड़क पर घूम रहे आवारा जानवर फिर किसी की मौत का कारण बन गए. मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का है. जहां पुलिस की जीप के सामने अचानक से आवारा जानवरों के आ जाने से गाड़ी चला रहे प्राइवेट चालक की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में एक एसआई सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. इनमें एक पीआरडी का जवान भी है. सभी घायल पुलिसकर्मी महोबकंठ थाने में तैनात हैं.


Also Read: मेरठ: दोस्तों के साथ मिलकर मो. सलमान ने किया महिला से गैंगरेप, सांप्रदायिक तनाव


महोबा जिले के महोबकंठ थाने के पुलिसकर्मी पनवाड़ी हरपालपुर मार्ग पर गुरुवार रात अपनी जीप से जा रहे थे. तभी उनकी जीप के सामने अचानक से आवारा जानवरों का झुंड आ गया. इस दौरान जानवरों को बचाने के चक्कर में चालक हरप्रसाद ने अचानक ब्रेक लगा दी और अपनी गाड़ी का नियंत्रण खो बैठा.


Also Read: Video: गलत साइड से आ रहे टैंकर को UP-100 के सिपाही ने रोका, भड़के सिख ड्राइवर ने खुद ही उतारी पगड़ी और दीं मां-बहन की गालियां


इससे उसका सर स्टीयरिंग से टकरा गया. जिससे तुरंत उसकी मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में एसआई रामसुंदर, कांस्टेबल विक्रम, पीआरडी जवान भगवती आदि घायल हो गए.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )