अलवर गैंगरेप: दुष्कर्म मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही, एक्शन न लेने पर पीड़िता ने की इच्छामृत्यु की मांग

राजस्थान के अलवर के थानागजी में विवाहिता से हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस पर लापरवाही के बड़े आरोप सामने आए थे. जिसमें पति के सामने ही उसकी पत्नी से गैंगरेप किया गया था. अभी वह मामला पूरी तरह से ठंडा भी नही हुआ कि भिवाड़ी से एक और मामला सामने आया है. जहां सीओ पर गंभीर आरोप लगे है.


Also Read: बाराबंकी जहरीली शराब केस: मुख्य सचिव बोले- अब ऐसा मामला सामने आने पर नपेंगे SSP और DM


बता दें तिजारा की एक सामूहिक दुष्कर्म की शिकार विवाहिता ने सीओ पर इस मामले में पैसे लेकर समझौता करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही मामले के 5 माह बीत जाने के बाद भी जांच के नाम पर आरोपियो को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा. अब पीड़िता ने न्याय की उम्मीद छोड़ प्रशासन से इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है.


Also Read: अमित शाह को मिला गृह मंत्रालय, जानिए किस मंत्री को क्या जिम्मेदारी मिली


दरअसल, तिजारा थानांतर्गत के एक गांव में हुए विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का मामला 18 जनवरी को दर्ज हुआ था. तत्कालीन सीओ ने तफ्तीश में पीड़िता का मेडिकल कराया व 164 में बयान भी हुए और तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए पत्रावली तिजारा थाने भेज दी, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया.


Also Read: गोरखपुर: सिपाहियों ने होटल में किशोरी से की अश्लील हरकत, विरोध करने पर मां को पीटा


पीड़िता के पति ने आरोप लगाए है पुलिस आरोपियों से मिली हुई है और न्यायालय में पुनः जांच की अर्जी लगा कर उसकी आड़ में उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. जबकि तत्कालीन सीओ अपनी रिपोर्ट में सारी जांच कर उन्हें दोषी मांन चुके है. लेकिन वर्तमान भिवाड़ी सीओ देवेंद्र कुमार जो मामले की जांच कर रहे हैं. उन पर मामले में पीड़िता से पैसे लेकर समझौता करने के आरोप लगाए हैं.


Also Read: अमेठी: स्मृति ईरानी के करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी मोहम्मद वसीम मुठभेड़ में गिरफ्तार


वहीं, इस मामले में सीओ से बात करनी चाही तो उन्होंने कोई जवाब नही दिया, पीड़िता 5 महीने से न्याय के लिए भटक रही है और अब उसने न्याय की उम्मीद छोड़ प्रशासन से इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है. इस मामले में पीड़ित पति पत्नी ने तिजारा एसडीएम को ज्ञापन सौपकर इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )