उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की पुलिस लाइन सुरक्षा की दृष्टि से बेहद सुरक्षित मानी जाती है। लेकिन गुरुवार को झांसी पुलिस लाइन में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक हेलीकॉप्टर जमीन के पास तक आ गया। बताया जा रहा है कि जिस जगह हेलीकॉप्टर नीचे उतरा, वहां से थोड़ी ही दूरी पर क्वार्टर गार्ड है, जहां पुलिस विभाग के हथियार रखे जाते हैं। ऐसे में हेलीकॉप्टर उतरने से अधिकारियों के होश उड़ गए।
ग्राउंड में हेलीकॉप्टर उतरता देख उड़े प्रतिसार निरीक्षक के होश
सूत्रों ने बताया कि जब हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में जमीन के नीचे उतर रहा था तो ग्राउंड में खेल रहे बच्चों में भगदड़ मच गई। वहीं हेलीकॉप्टर को देख पुलिस दौड़कर ग्राउंड में पहुंची। मौके पर पहुंचे प्रतिसार निरीक्षक विपिन कुमार पांडे ने बताया कि बिना किसी सूचना के हेलीकॉप्टर उतरता देख वह सकते में आ गए
सूत्रों ने बताया कि जब प्रतिसार निरीक्षक विपिन कुमार पांडे पुलिसकर्मियों के साथ ग्राउंड में पहुंचे तो हेलीकॉप्टर जमीन से लगभग 10 से 15 फीट ऊपर था। ग्राउंड में इतनी ज्यादा धूल उड़ रही थी कि हेलीकॉप्टर साफ नजर नहीं आ रहा था। इसके बाद जब हेलीकॉप्टर ऊपर की तरफ उठकर उड़ान भरने लगा तो हेलीकॉप्टर में नीचे की तरफ एयर फोर्स का मोनो नजर आ रहा था।
थोड़ी ही दूरी पर था क्वार्टर गार्ड
सूत्रों ने बताया है कि जिस लोकेशन पर हेलीकॉप्टर इतने नीचे तक आया वहीं पास में ही जनपद पुलिस का क्वार्टर गार्ड है, जिसमें पुलिस विभाग के असलहा सहित जरूरी सामान रखे जाते हैं। फिलहाल एसएसपी डॉ ओपी सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं अचानक पुलिस लाइन में आए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए राहगीर सड़क पर रुक गए। इस दौरान हेलीकॉप्टर का इतना नीचे तक आना सभी के लिए चर्चा का केंद्र बन गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )