14 साल के क्रिकेटर पर लगा है 3 साल का प्रतिबंध, पिता ने क्रिकेट एसोसिएशन की यह अपील

क्रिकेटर मुशीर खान के पिता नौशाद खान ने बेटे के भविष्य को लेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अपील की है कि उनके बेटे पर लगाया गया तीन साल के प्रतिबंध की समीक्षा की जाए. गौरतलब है कि, पिछले साल दिसंबर में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के दौरान युवा मुशीर ने अपनी टीम के साथी से मारपीट की थी जिसके बाद एमसीए इस मामले पर कड़ा रुख इख़्तियार करते हुए मुशीर पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया था.


Also Read: पुरुषों के बाद महिलाओं की बारी,’मिताली राज एंड कंपनी’ ने किया न्यूजीलैंड का सफाया


मुशीर खान के पिता नौशाद ने एमसीए से गुजारिश अपील की है कि, उनके बेटे मुशीर पर लगा निलंबन कुछ मैचों के लिए घटा दें. पिता नौशाद का कहना है कि, मुशीर बाएं हाथ का अच्छा स्पिनर है. और उसने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. और अगर उसपर इतना लंबा बैन लगा तो इससे उसका क्रिकेट करियर प्रभावित हो सकता है.


नौशाद ने एमसीए को जानकारी भी दी है कि, मारपीट की घटना के बाद वो यह बेटे मुशीर को लेकर मनोवैज्ञानिक के पास भी लेकर गए हैं. नौशाद ने मंगलवार को एमसीए को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने ध्यान दिलाया कि सलाह मिलने के बाद मुशीर ने अपनी गलती के लिए लिखित माफी जमा की है.


Also Read: हार्दिक पांड्या की वापसी से संतुलित हुई भारतीय वनडे टीम :सुनील गावस्कर


2022 तक लगा है बैन


नौशाद ने कहा कि उनके बेटे की कम उम्र और शानदार प्रदर्शन को ध्यान रखकर एमसीए कोई ऐसा फैसला ले, जिससे युवा क्रिकेटर का करियर प्रभावित न हो. मुशीर पर जनवरी 2022 तक बैन लगा है. नौशाद ने एमसीए को जानकारी दी कि अपना बर्ताव सुधारने के लिए मुशीर फिलहाल मनोवैज्ञानिक की सलाह ले रहा है.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )