UP : अगर पुलिसकर्मियों को चाहिए छुट्टी, तो रखना होगा अपने पौधे का खास ध्यान

आपने अक्सर सुना होगा कि, पुलिसकर्मियों को अवकाश लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. पर बिजनौर जिले के एक थाने में इसका तरीका बेहद ही आसान कर दिया गया है. जी हां सुनने में ये बेहद ही अजीब लगता है पर यही सच है. थाने पर अफसरों ने एक ऐसी अनोखी पहल की शूरूआत की है जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को अपने पौधों का खास ध्यान रखना पड़ेगा. थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को अपने नाम का एक पौधा लगाना होता है. जिस पर उनकी नेम प्लेट भी लगी होती है. जब भी पुलिसकर्मियों को अवकाश चाहिए होगा तो उनके नाम के पौधे की हालत देखी जाएगी.

जाने पौधे लगवाने की वजह…

जानकारी के मुताबिक, जहां एक तरफ पर्यावरण संरक्षण के नाम पर तमाम जागरूकता अभियान चलते हैं लेकिन पौधारोपण के बाद पौधों की सुध नहीं ली जाती. वहीं दूसरी तरफ बिजनौर पुलिस ने इस अभियान को अनोखे तरीके से चलाने की जिम्मेदारी ली है. जिले के मंडावली थाने में एक बगिया बनाई गई है. जिसमें नीम, आंवला, आम समेत तमाम प्रजातियों के पौधे लगे हैं.

इस थाने में जब कोई पुलिसकर्मी ट्रांसफर होकर आता है तो उसे बगिया में एक पौधा लगाना जरूरी है. पौधे पर पुलिसकर्मी के नाम की नेम प्लेट भी लगाई जाती है. सिर्फ पौधा लगाने से पुलिसकर्मी का काम खत्म नहीं होता. पौधारोपण के बाद पुलिसकर्मी को अपने नाम के पौधे की देखभाल करनी पड़ती है.

यानी कि यदि कोई पुलिसकर्मी अवकाश की संस्तुति कराने के लिए थानाध्यक्ष के पास पहुंचता है तो पहले उसके पौधे की जानकारी ली जाती है.अगर पौधा सूखा मिला तो अवकाश नहीं मिलता. वहीं उसे दूसरा पौधा लगाना पड़ता है.

अफसरों से भी लगवाए जाते हैं पौधे

इनके अलावा जब कोई अधिकारी थाने में निरीक्षण के लिए पहुंचता है तो उनसे भी पौधा लगवाया जाता है. थाने में होमगार्ड से लेकर एडीजी तक के पौधे लगे हैं, जिनकी देखभाल सिपाही या होमगार्ड करते हैं. इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मी थाना परिसर और आवासीय कॉलोनी में सामूहिक रुप से सफाई अभियान चलाते हैं ताकि उनका थाना हमेशा साफ रहे.

Also Read : बदायूं : मुंशी को थप्पड़ मारने वाली महिला सिपाही सस्पेंड, थाना प्रभारी समेत 4 पर हुई कार्रवाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )