गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली (Atique Ahmed Son Ali) और उसके नामजद साथियों की तलाश में पुलिस चार दिन से खाक छान रही है। इस बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जिस जेसीबी से प्रॉपर्टी डीलर मो. जीशान का ऑफिस गिराया गया था, उसे बरामद कर लिया है। यह जेसीबी किसकी है, इस बारे में करेली थाना प्रभारी अनुपम शर्मा पता लगा रहे हैं। उस पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
खुल्दाबाद के चकिया निवासी प्रॉपर्टी डीलर मो. जीशान की तहरीर पर अतीक अहमद के बेटे अली और उसके साथी मो. असद, आरिफ उर्फ कछोली, संजय सिंह, इमरान उर्फ गुड्डू, सैफ उर्फ माया, अमन, फुल्लू समेत 15 अज्ञात के खिलाफ रंगदारी, बलवा, हत्या की कोशिश समेत विभिन्न धाराओं में शुक्रवार को करेली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसमें मौके से पुलिस ने सैफ उर्फ माया और फहद को गिरफ्तार कर तमंचा, पिस्टल और कारतूस बरामद किया था। जबकि अन्य आरोपित हाथ नहीं लगे थे। फरार चल रहे अली की तलाश में पुलिस फतेहपुर जनपद में पहुंच गई। यहां उससे कई जानने वाले रहते हैं। इनके घरों में दबिश दी गई। कुछ लोगों से पूछताछ भी हुई, लेकिन अली का कोई सुराग नहीं मिला।
वहीं उसके साथियों की तलाश में भी शहर के धूमनगंज, पूरामुफ्ती, करेली, खुल्दाबाद, अतरसुइया, कैंट, शिवकुटी, फाफामऊ इलाके में भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। करेली थाना प्रभारी अनुपम शर्मा को पता चला कि जिस जेसीबी से प्रापर्टी डीलर का आफिस ध्वस्त किया गया था, वह करेली क्षेत्र में ही लावारिस खड़ी है। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और उसे बरामद कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अली और उसके साथियों की धरपकड़ के लिए कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर और बांदा पुलिस से भी मदद मांगी गई है। थाना प्रभारी करेली अनुपम शर्मा का कहना है कि फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बरामद जेसीबी किसकी है, इस बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )