दीवान बाजार में हुक्का बार पर पुलिस का छापा, संचालक गिरफ्तार

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीवान बाजार स्थित मंचीस रेस्टोरेंट में हुक्का बार के संचालन की सूचना पर पुलिस ने बुधवार रात छापा मारा। एएसपी बसंत कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के पहुंचते ही हुक्का पी रहे युवक-युवतियां भागने लगे। पुलिस ने मौके से संचालक वरुण अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया और रेस्टोरेंट से दो हुक्का और 14 तरह के फ्लेवरयुक्त तंबाकू के पैकेट बरामद किए। संचालक के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) के तहत कार्रवाई की गई।

20-20 हजार रुपये की जमानत पर छोड़ा गया संचालक
कोतवाली के सीओ ओंकार दत्त तिवारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद संचालक वरुण अग्रवाल के माता-पिता रविंद्र कुमार अग्रवाल और मधु अग्रवाल ने 20-20 हजार रुपये की जमानत राशि भरी। इसके बाद आरोपी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। मामले की जांच कोतवाली थाने के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार यादव को सौंपी गई है।

Also Read महाशिवरात्रि अमृत स्नान के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की विशेष तैयारी
350 रुपये में परोसा जा रहा था हुक्का
सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला था कि दीवान बाजार के इस रेस्टोरेंट में लंबे समय से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, यहां 350 रुपये में हुक्का पॉट में नशे का फ्लेवर डालकर परोसा जाता था। यह अवैध गतिविधि बीते एक महीने से चल रही थी और धीरे-धीरे पूरे इलाके में चर्चित हो गई थी। शहर और आसपास के इलाकों से युवक-युवतियां यहां हुक्का पीने आते थे। संचालक वरुण अग्रवाल का घर भी इसी रेस्टोरेंट के पास स्थित है।

भागने की कोशिश में पकड़ा गया संचालक
छापे के दौरान पुलिस को देखते ही संचालक भागने लगा, लेकिन टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार भी चल रहा था, इसलिए वह पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था।

Also Read ऐश्प्रा बिल्डर्स के खाते से जालसाजी की कोशिश, मुकदमा दर्ज</a>
पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अन्य जगहों पर भी इस तरह के हुक्का बार संचालित किए जा रहे हैं।


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं