उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी की खबर के बाद फैली हिंसा का मंजर सबने देखा। कुछ ऐसा ही मामला गुरुवार को पीलीभीत के पूरनपुर नगर में सामने आया। यहां पहले तो गोकशी की खबर गांव में आग की तरह फैली तो लोग भड़क गए और प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कुछ संगठन भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। जिसके बाद कोतवाली का घेराव कर लिया गया।
पूरनपुर में पांच कुंतल गोमांस बरामद
सूत्रों ने बताया कि गनीमत ये रही कि इसकी जानकारी कोतवाल को पहले ही लग गई और उन्होंने आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स बुला ली। इस दौरान आला अधिकारियों के समझाने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए। जिसके बाद गोकशी के आरोप में पुलिस ने पूरनपुर से दस और बीसलपुर से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि पूरनपुर में पांच कुंतल गोमांस भी बरामद किया गया है।
Also Read : बुलंदशहर हिंसा: सामने आया इंस्पेक्टर को गोली मारने का Video, ऐसे हुई इंस्पेक्टर की हत्या
सूत्रों के मुताबिक, पूरा मामला पूरनपुर देहात क्षेत्र के अहमदनगर मोहल्ला का है। आरोप है कि एक घर में पशु कटान किया जा रहा था और घर का दरवाजा खुला हुआ था। ऐसे में रास्ते से गुजरने वालों ने देखा तो भड़क गए। इसके बाद यह खबर आस पड़ोस के गांव में भी आग की तरह फैल गई। इस दौरान गांव के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जाम लगाने की कोशिश भी की।
गोकशी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला बढ़ता देख पूरनपुर कोतवाल ने एसडीएम और सीओ को इसकी जानकारी दे दी। एसडीएम झब्बर प्रसाद चौहान, सीओ कमल सिंह यादव कोतवाली पहुंचे। यही नहीं सर्किल के माधोटांडा और सेहरामऊ थाने से भी फोर्स बुला ली गई। इस दौरान पुलिस ने गोकशी के आरोपी शब्बीर अहमद, हनीफ, बशीर अहमद, रहीस अहमद, मोहम्मद मियां, रफीक, अकरम निवासी शेरपुर कला, हबीब, बब्बू निवासी मुहल्ला अहमदनगर और मोहम्मद इस्लाम निवासी मुहल्ला साहूकारा को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
सीओ पूरनपुर योगेंद्र कुमार ने बताया कि गोवंशीय पशुओं का वध करने के मामले में गिरफ्तार हुए सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। कोतवाली के सामने कुछ संगठनों के लोगों ने गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। उस मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई अभी नहीं की गई है, जांच कराई जाएगी।
इस दौरान कुछ हिंदूवादी संगठन के लोग कोतवाली पहुंच गए और पुलिस पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाकर नारेबाजी करने लगे। वहीं, धीरे-धीरे प्रदर्शनकारियों की संख्या ने कोतवाली के सामने जाम लगा दिया। ऐसे में पड़ोसी थानों का फोर्स पूरनपुर बुलाना पड़ा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )














































