यूपी से बिहार में शराब तस्करी करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, एक हफ्ते में 6 तस्कर गिरफ्तार

मुकेश कुमार, संवाददाता कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। यूपी से बिहार में शराब पहुंचाने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में खड्डा थाना पुलिस ने बीते एक हफ्ते में 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी तस्कर बिहार के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ अवैध शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

वायरल ऑडियो से हुआ था खुलासा
कुछ दिनों पहले यूपी से बिहार में ट्रेनों के जरिए शराब तस्करी से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें तस्कर इस अवैध कारोबार की जानकारी साझा कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी थी, जिसके बाद कई तस्कर शिकंजे में आ गए।

Also Read पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कराई पति की हत्या, शव नहर में फेंका

शराब तस्करी के लिए बदलते रहते हैं तरीके
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद तस्कर कभी ट्रेनों तो कभी सड़क मार्ग के जरिए अवैध शराब की खेप पहुंचाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है और यूपी से बिहार में हो रही शराब तस्करी पर शिकंजा कस रही है।

खड्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कुशीनगर जिले के खड्डा थाना पुलिस ने यूपी से बिहार में शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध शराब तस्करों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं