कश्मीर में पत्थरबाजों और हिंसक भीड़ से निपटने के लिए पुलिस को एक ब्रम्हास्त्र दिया जा रहा है. इस ब्रम्हास्त्र का नाम ‘नान लीथल पीपर बाल लांचिग सिस्टम’ है, जिसमें कि काली मिर्च के गोले का इस्तेमाल होगा. बता दें कि कश्मीर में पत्थरबाजों को खदेड़ने के लिए वहां की पुलिस काली मिर्च वाले गोले इस्तेमाल करेगी. इसके लिए पुलिस को नान लीथल पीपर बाल लांचिग सिस्टम दिया जाएगा और साथ ही एंटी रॉयट गैस मास्क भी खरीदे जाएंगे. विभाग ने दोनों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं.
Also Read: बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला कलुवा गिरफ्तार, खोले कई राज
पेलेट गन के विरोध के बाद लायी जा रही ये तकनीक
कुछ दिन पहले ही कश्मीर के पुलवामा में हिंसा के दौरान सुरक्षाबलों को गोली चलानी पड़ी. जिसमें कि 7 नागरिकों की मौत हो गई. इसके बाद सरकार को काफी विरोध झेलना पड़ा. इसके पहले कश्मीर में पेलेट गन का इस्तेमाल होता रहा है. जिसका विरोध भी किया गया है. लेकिन, अब नान लीथल पीपर बाल लांचिग सिस्टम नाम की यह नई तकनीक लाई जा रही है. इसका इस्तेमाल तब किया जाएगा, जब कहीं पर भीड़ हिंसक हो जाएगी. सूत्रों की मानें तो कश्मीर में आए दिन सुरक्षाबलों पर पथराव करने वालों को काबू करने के लिए इसे इस्तेमाल किया जाएगा. इसके पहले तक कश्मीर में सुरक्षाबलों की तरफ से पेलेट गन का इस्तेमाल किया जाता रहा है.
Also Read: अमरोहा: ATS का एक बार फिर सईद व रईस के घर पर छापा, पता चला सईद के घर आते थे दो कश्मीरी मौलाना
बहुत जल्द राज्य पुलिस के पास होगी ये तकनीक, ऐसे काम करेगा सिस्टम
इस तकनीक को ‘नान लीथल पीपर बाल लांचिग सिस्टम’ नाम दिया गया है जिसमें कि एक फोर्स कंप्लायंस गन होगी और काली मिर्च के जैसे पाउडर भरे गोले इस गन में डाले जाएंगे. इन्हें दागने के दौरान इनके फटते ही स्प्रे की तरह पाउडर निकलेगा जो कि काली मिर्च के पाउडर की तरह होगा. इसका असर सीधे आंख और नाक पर होगा. इससे कोई घातक नुकसान नहीं होगा, लेकिन नाक और आंखों में जलन होगी. इससे बचने के लिए भीड़ तितर-बितर हो जाएगी. इस पाउडर से बचने के लिए जवानों को मास्क दिए जाएंगे. यह मास्क जवानों की आंखों, कानों और नाक को कवर करेगा. माना जा रहा है कि बहुत जल्द यह सिस्टम राज्य पुलिस के पास आ जाएंगे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )